WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns ने अपने दुश्मन को चैंपियनशिप मैच में स्पीयर से किया धराशाई, मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार

WWE
WWE Road to WrestleMania में Roman Reigns की हुई जीत

WWE: WWE ने 4 मार्च को टोरंटो, कनाडा में स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के लिए रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन (Roman Reigns vs Sami Zayn) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला।

इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए थे। रोमन रेंस, शार्लेट फ्लेयर और गुंथर ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। भले ही शो में कोई नया चैंपियन देखने को नहीं मिला, लेकिन मौजूदा चैंपियन गुंथर को पहले चैंपियनशिप मैच में और फिर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में DQ के जरिए शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़, सोलो सिकोआ, ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स ने इस शो में एक भी मुकाबला नहीं लड़ा। रिया रिप्ली, रिकोशे, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैच जीतकर फैंस को खुश किया।

WWE Road to WrestleMania, टोरंटो में कौन-कौन से मैच हुए और इसमें किन सुपरस्टार्स को जीत मिली?

1- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और शेना बैज़लर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच को अंत में शार्लेट फ्लेयर ने जीता और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

2- ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड ने जोक्विन विल्डे को शिकस्त दी।

3- विमेंस Royal Rumble विजेता रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसे रिप्ली ने जीता।

4- सैंटोस इस्कोबार ने सिंगल्स मैच में एलए नाइट को हराया।

5- मैच के बाद एलए नाइट ने प्रोमो कट करते हुए कहा कि वो तैयार नहीं थे और इस बीच केविन ओवेंस ने एंट्री की। उनका और नाइट का मुकाबला बुक हुआ, जिसे केविन ओवेंस ने जीता।

6- WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में रिकोशे ने DQ के जरिए गुंथर को हराया। द इम्पीरियम के दखल की वजह से मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ।

7- ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम (गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) को हराया।

8- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मुकाबला मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। रेंस ने ज़ेन को स्पीयर देेने के बाद पिन करके अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

What a show! @WWERomanReigns and @SamiZayn delivered another instant classic! #WWEToronto true main event! https://t.co/qSeW33ETux
Some glimpse of #WWEToronto Great lineup of matches😍 https://t.co/Rtz865Ay1M

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment