WWE Road to WrestleMania Results: WWE ने 10 मार्च को Lafayette में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले और इस बीच सिर्फ गुंथर (Gunther) ने ही अपनी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
मेन इवेंट में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस एक्शन में दिखाई दिए, दोनों ने टीम बनाकर रोमन रेंस के भाइयों का सामना किया। इसके अलावा शो में तीन मौजूदा चैंपियंस को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस इवेंट में एक जबरदस्त मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिला, जिसमें जबरदस्त बवाल मचा और अंत भी मजेदार रहा।
अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली, यूएस चैंपियन लोगन पॉल और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) ने इस लाइव इवेंट में मैच नहीं लड़ा। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, लिव मॉर्गन, चैड गेबल जैसे स्टार्स की कमी फैंस को खली, जोकि एक्शन में दिखाई नहीं दिए।
WWE Road to WrestleMania (10 मार्च) को हुए सभी मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं:
-) सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच को अंत में ज़ेन ने जीता।
-) एजे स्टाइल्स का सामना कार्लिटो से हुआ और अंत में पूर्व WWE चैंपियन स्टाइल्स ने जीत दर्ज करनै में कामयाबी पाई।
-) केविन ओवेंस और बैकी लिंच ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में ग्रेसन वॉलर और नाया जैक्स का सामना किया। इस मैच को ओवेंस और लिंच की टीम ने जीता। लिंच ने वॉलर को पिन करते हुए अपनी टीम को दिलाई जीत।
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर का सामना जे उसो से हुआ। यहां रिंग जनरल ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) नेओमी, बियांका ब्लेयर और ज़ेलिना वेगा vs WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई और विमेंस टैग टीम चैंपियंस काबुकी वॉरियर्स मैच देखने को मिला। यहां ब्लेयर, वेगा और नेओमी की टीम ने डैमेज कंट्रोल को हराया।
-) ओमोस ने एक बार फिर अकीरा टोज़ावा को मात दी।
-) एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। नाइट ने इस मुकाबले को जीता।
-) ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो का मैच मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के खिलाफ हुआ। फेस टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए ट्राइबल चीफ को झटका लगा।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 10 मार्च को हुए WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)