WWE Road to WrestleMania Results: WWE इस समय यूरोप के टूर पर है और हाल ही में जर्मनी में Road to WrestleMania लाइव इवेंट देखने को मिला। डॉर्टमंड, जर्मनी में हुए इस इवेंट में कई बड़े-बड़े स्टार्स नज़र आए और खतरनाक शर्त वाले मैच में हुए। गुंथर, एजे स्टाइल्स, जे उसो, रिया रिप्ली समेत बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। आइए Road to Wrestlemania टूर के 15 मार्च 2025 के लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट रिजल्ट्स
- एलए नाइट ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ दांव पर लगाया। अंत में नाइट ने बड़ी जीत दर्ज करके अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा।
- लायरा वैल्किरिया और ज़ोई स्टार्क के बीच WWE विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। लायरा ने जीत हासिल की और अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया।
- लुडविग काइजर ने अपने देश जर्मनी में मैच लड़ा। उनका सामना ऑस्टिन थ्योरी से देखने को मिला। काइजर ने पूर्व Money in the Bank विजेता पर बड़ी जीत प्राप्त की।
- मोटर सिटी मशीन गन्स ने टैग टीम मैच में DIY का सामना किया और उन्हें पराजित भी कर दिया।
- रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच खतरनाक शर्त वाला स्ट्रीट फाइट मैच बुक किया गया। दोनों स्टार्स ने अलग-अलग मूव्स का उपयोग किया। अंत में रिया का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन को करारी हार थमाई।
- पूर्व AEW स्टार पेंटा ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल का सामना किया और उनपर बड़ी जीत हासिल की।
- रोमन रेंस के भाई जे उसो का सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ। जे उसो को अपनी एंट्रेंस पर तगड़ा रिएक्शन मिला। मैच में जे उसो ने डॉमिनिक पर जीत हासिल करके फैंस को खुश कर दिया।
- गुंथर और एजे स्टाइल्स के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए खतरनाक मैच हुआ। दोनों ही स्टील केज मुकाबले में सामने आए। उनके बीच कड़ी टक्कर हुई। एक मौके पर दोनों केज के ऊपर भी लड़ते हुए दिखाई दिए थे। अंत में गुंथर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत अपने नाम कर ली।
इसी के साथ डॉर्टमंड, जर्मनी में हुए लाइव इवेंट का अंत हो गया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 15 मार्च 2025 को डॉर्टमंड, जर्मनी में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)