WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के अगले प्रतिद्वंदी ने 40 साल के Superstar को हराया, मेन इवेंट में दिग्गज की हुई हार

WWE
WWE Road to WrestleMania में कोडी रोड्स का हुआ बड़ा मैच

WWE: WWE ने हाल में 19 मार्च को स्प्रिंगफील्ड में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में ज्यादातर रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और साथ ही स्मैकडाउन (SmackDown) के कुछ स्टार्स भी शो में लड़ते हुए दिखाई दिए। मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला।

इस शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सिर्फ दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। यूएस चैंपियनशिप मैच के अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस बीच WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस लीटा और बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप को इवेंट में डिफेंड नहीं किया। हालांकि बैकी लिंच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच का हिस्सा बनी थीं।

इस शो में SmackDown से ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे, सैंटोस इस्कोबार, एलए नाइट जैसे सुपरस्टार्स ने शो में हिस्सा लिया। इसमें से सैंटोस इस्कोबार और एलए नाइट को हार का सामना करना पड़ा।

WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को हराया।

2- कैंडिस लेरे और मिया यिम ने टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई को शिकस्त दी।

3- ब्रॉन्सन रीड और जॉनी गार्गानो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला, जिसे अंत में जीत रीड की हुई।

4- जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मुकाबले में लिगाडो डेल फेंटासमा के सैंटोस इस्कोबार को हराया।

5- Roman Reigns के अगले प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स का मुकाबला 40 साल के एलए नाइट के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में जीत Royal Rumble विजेता की हुई।

6- SmackDown रोस्टर के ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स को मात दी।

7- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, चेल्सी ग्रीन, बैकी लिंच और बेली के बीच फैटल 4वे मैच देखने को मिला। इस मैच में बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

8- मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में थ्योरी की जीत हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। दिग्गज रॉलिंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

“I spit hot fiya” - Dylan#CradleToTheGrave #WWESpringfield @WWE **messed up the quote so had to fix it hahaha** https://t.co/jmC3ZvOWwz
Goodnight Springden.There will be no encores.#WWESpringfield #WWE #BRONSONREED https://t.co/pGHz4UgM3P

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment