WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों के साथ हुई चीटिंग और मिली चौंकाने वाली हार, दिग्गज को फेमस Superstar ने हराया 

WWE
WWE Road to WrestleMania में The Bloodline की हुई हार

WWE: WWE ने हाल ही में 11 मार्च को यंग्सटाउन में रोड टू रेसलमेनिया सुपरशो (Road to WrestleMania Supershow) का आयोजन कराया। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया।

मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। हालांकि इसके अलावा शो में और कोई चैंपियनशिप मुकाबला देखने को नहीं मिला। Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, आईसी चैंपियन गुंथर, विमेंस टैग टीम चैंपियंस बैकी लिंच और लीटा, अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया।

शो में रोमन रेंस के भाइयों के साथ जबरदस्त चीटिंग हुई और इसी वजह से उन्हें चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। दरअसल द ब्लडलाइन vs रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर और शेमस मैच के अंत में जे उसो ने रे पर सुपर किक लगाई थी और वो स्पलैश लगाने के लिए तैयार थे। हालांकि तभी सैमी ज़ेन का म्यूजिक बजा और सभी का ध्यान एंट्रैंस रैंप पर गया।

ज़ेन ने क्राउड के बीच में से एंट्री करते हुए जे उसो पर अटैक करते हुए उन्हें गिरा दिया। रेफरी इस अटैक को देख नहीं पाए और इसका फायदा रे मिस्टीरियो ने उठाया और 619 मूव लगाकर पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

WWE Road to WrestleMania सुपरशो में हुए सभी मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं:

1- ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जोड़ी ने टैग टीम मुकाबले में द वाइकिंग रेडर्स को शिकस्त दी।

2- शेना बैज़लर और लिव मॉर्गन के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मॉर्गन ने बैज़लर को टेबल पर पटका और अंत में जबरदस्त जीत भी दर्ज की।

3- सैंटोस इस्कोबार और द मिज़ के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। हालांकि इस्कोबार के खिलाफ दिग्गज द मिज़ को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

4- द ब्लडलाइन ( द उसोज़ और सोलो सिकोआ) का सामना सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ हुआ। इस मैच में ज़ेन द्वारा दखल देने का फायदा फेस टीम को हुआ और उन्होंने द ब्लडलाइन को हरा दिया।

5- द इम्पीरियम ने लिगाडो डेल फेंटासमा को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

6- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे और ओस्का ने टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल का सामना किया। इस सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में बेली, इयो स्काई और डकोटा काई की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

7- ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला, जिसे थ्योरी ने जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Sneak attack from @itsBayleyWWE She took my sign and ripped it off 😎I love you Bayley❤️ You are the best!#Bayley #DamageControl#WWEYoungstown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/uu4gTvPrFs

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
1 comment