WWE Road to WrestleMania रिजल्ट्स: Roman Reigns के दुश्मन ने दिग्गज को हराया, Bloodline मेंबर की एक और हार, मौजूदा चैंपियन को लगा झटका 

WWE
WWE Road to WrestleMania में कई मौजूदा चैंपियंस की हुई हार

WWE Road to WrestleMania Results: WWE ने 16 मार्च को ऑगस्टा में Road to WrestleMania लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के सबसे बड़े दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अहम जीत दर्ज की।

इस इवेंट में कुल मिलाकर 9 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक ही मैच हुआ। रिया रिप्ली ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा यह शो मौजूदा चैंपियंस के लिए यादगार नहीं रहा और उन्हें बड़ा झटका लगा। इस शो में एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 चैंपियंस को शिकस्त का सामना करना।

रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, जे उसो, केविन ओवेंस, गुंथर, लिव मॉर्गन, लोगन पॉल, बेली जैसे सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में एक भी मैच नहीं लड़ा। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं कि Road to WrestleMania में क्या-क्या हुआ:

WWE Road to WrestleMania (16 मार्च) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) आर ट्रुथ ने जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो को DQ के जरिए हराया और इसके बाद एक सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक हुआ।

-) आर ट्रुथ और न्यू डे कोफी किंग्सटन और जे़वियर वुड्स ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और मौजूदा टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर-डेमियन प्रीस्ट को हराया।

-) एजे स्टाइल्स और कार्लिटो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला, जिसमें जीत द फिनॉमिनल वन की जीत हुई।

-) WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs शैना बैज़लर vs नाया जैक्स ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) सैमी ज़ेन ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को मात दी।

-) एलए नाइट का सामना ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले को मेगास्टार ने जीता और सिकोआ को फिर से हार का सामना करना पड़ा।

-) ओमोस ने अकीरा टोज़ावा को हराया।

-) WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की एक हाफ कायरी सेन का मैच नेओमी और बियांका ब्लेयर के खिलाफ हुआ। इस मैच में नेओमी और ब्लेयर ने जीत दर्ज की।

-) कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर का स्ट्रीट फाइट में सामना किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने दिग्गज को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 16 मार्च को हुए WWE Road to WrestleMania के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now