WWE: WWE ने 26 मार्च को डेनवर में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन (The Bloodline) का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रिकोशे (Ricochet) के खिलाफ हुआ।रोमन रेंस के भाइयों का हार का सिलसिला जारी है और WrestleMania से पहले यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। इससे पहले 25 मार्च को हुए लाइव इवेंट में भी द ब्लडलाइन की ही हार हुई थी। इसके अलावा शो में यूएस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले।गुंथर और द उसोज़ जैसे मौजूदा चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद इन्हें अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो, बैकी लिंच जैसे प्रमुख स्टार्स की कमी फैंस को खली।WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में बियांका ब्लेयर ने चेल्सी ग्रीन को हराया और साथ ही अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।2- शेमस और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का सिक्स मैन टैग टीम मुुकाबले में द इम्पीरियम से सामना हुआ। इस मैच में लुडविग काइजर, जियोवानी विंची और मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर को हार का सामना करना पड़ा।3- ब्रॉन्सन रीड का सिंगल्स मैच जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच हुआ। इस मुकाबले में गार्गानो की हार हुई।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर, लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में शार्लेट की जीत हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।5- ओस्का और मिया यिम ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई को हराया।6- द मिज़ ने अपना स्पेशल मिज़ टीवी शो होस्ट किया और इसमें बॉबी लैश्ले गेस्ट थे। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने इसमें दखल दिया और फिर WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने आकर चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया।7- मेन इवेंट में कोडी रोड्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम ने रोमन रेंस के भाइयों (सोलो सिकोआ और द उसोज़) को हरा दिया।Rohan@Rohan5640An IRL maniac, @CodyRhodes#WWEDenver4An IRL maniac, @CodyRhodes#WWEDenverhttps://t.co/5UMl5ShdsdRidge Holland@RidgeWWESimply lovely #WWEDenver #fightnight #brawlingbrutes50841Simply lovely #WWEDenver #fightnight #brawlingbrutes https://t.co/R2VSRgxBtZmelissa (fan account)@ZELIVNAso so grateful, thank you so much. this truly is a dream come true 🥲 @YaOnlyLivvOnce #WWEDenver twitter.com/i/web/status/1…38959so so grateful, thank you so much. this truly is a dream come true 🥲❤️ @YaOnlyLivvOnce #WWEDenver twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/iv8QdjnuD7(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।