WWE Roadblock 2016: सुपरस्टार्स जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा और नुकसान हुआ

WWE रोडब्लॉक पे-पर-व्यू को फैंस और आलोचक द्वारा इतना सराहा नहीं गया, लेकिन शो का अंत बड़े हैरान करने वाले तरीके से हुआ। शुरुआत से लेकर अंत तक मैचों में दिलचस्पी बनी रही, सिवाए ट्रिपल थ्रेट मैच को छोड़ दिया जाए, जिसमें फैंस ने बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखाई। शुरुआत से लेकर अंत तक मैच ने डिलीवर किया। शो को खत्म हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और हर पे-पर-व्यू की तरह किसी सुपरस्टार को फायदा होता है, तो किसी को नुकसान। आइए नज़र डालते है उन सुपरस्टार्स पर जिन्हें रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में फायदा और नुकसान हुआ। नुकसान, 4- न्यू डे new-day8-1482129473-800 द न्यू डे ने पिछले दो महीने से डेमोलुशन के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर चुनौती को किसी भी तरह से पार किया। उन्होंने आखिरकार इस हफ्ते उस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा और यहाँ तक कि पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने दो बार अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया।

हालांकि डेमोलुशन के रिकॉर्ड तोड़ने के एक हफ्ते के अंदर ही उनका टाइटल को हार जाना अच्छा नहीं लगता। इससे फैंस की बात भी सच हो गई कि वो सिर्फ रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ही चैम्पियन बने हुए थे। डेमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ने से उनका नाम उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया गया। न्यू डे को रोडब्लॉक में टाइटल डिफ़ेंड करना चाहिए था और उन्हें रॉयल रंबल जैसे बड़े स्टेज पर टाइटल को हारना चाहिए था।
फायदा , 4- सैमी जेन zayn-1482129511-800

WWE बैटलग्राउंड में सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच साल के सबसे अच्छे मैचों में से एक हुआ, लेकिन WWE सैमी जेन की उस फॉर्म को आगे ले जाने में नाकाम रही और वो ज़्यादातर समय बैकस्टेज ही नजर आएँ। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी मौजूदा फिउड में भी उन्हें इस तरह पेश किया जा रहा, जैसे वो स्ट्रोमैन के खिलाफ नहीं लड़ सकते। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने भी उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने की बात भी कही। हालांकि जेन ने आखिरकार फोली को स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच के लिए राजी किया और उन्होंने रोडब्लोक में इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने स्ट्रोमैन से बीटिंग ली, लेकिन हर बार वो उठे और उनसे जो कुछ भी हुआ उन्होंने किया। जैसे ही 10 मिनट की लिमिट खत्म हुई, मैच ड्रॉ में खत्म हुआ और जेन को विजयी घोषित किया गया। जब तक जेन ने स्ट्रोमाने पर दबाव बनाना शुरू किया और उन्हें हैलुवा किक से मारा, तभी समय खत्म हो गया। नुकसान, 3- रुसेव rusev3-1482129646-800 रुसेव ने भले ही बिग कैस को हराया हो, लेकिन वो जीत काउंट आउट से मिली थी। रुसेव जैसे टैलंट को प्री शो में रखने से बुल्गेरियन ब्रूट का नुकसान ही हैं। जिस स्टार ने रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर जॉन सीना का सामना किया हो, उसे बी- पीपीवी में प्री-शो में जगह दी गई। यहाँ तक कि रुसेव पूरे मैच में कैस से बचते नज़र आएँ और वो क्राउड़ की तरफ भागते नज़र आए, जिसकी वजह से बिग कैस काउंट आउट हो गए। फायदा, 3- शेमस और सिजेरो sheamus4-1482129834-800 सिजेरो और शेमस की टीम पिछले कुछ महीनों से WWE प्रोग्रामिंग में चर्चा का विषय रही है। शुरुआत में इन दोनों के बीच बेस्ट ऑफ 7 की सीरीज कराई गई थी और जब किसी ने उम्मीद की थी कुछ ही महीनों बाद यह WWE की रिकॉर्ड ब्रेकिंग टैग टीम चैम्पियन को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लेंगे। यह लॉन्ग टर्म बुकिंग या सिर्फ इत्तेफाक? सिजेरो और शेमस ने काफी प्रभावित किया है और अब उनके टैग टीम चैम्पियन बनने से रॉ के टैग टीम डिवीजन में नई जान आ गई हैं। नुकसान, 2- ब्राइन केंड्रिक, टीजे पर्किन्स और रिच स्वान swann-kendrick-1482130097-800 एक चीज हम साफ कर दें कि इस लिस्ट में इन तीनों का नाम इनकी वजह से नहीं हैं। जिस तरह से क्रूजरवेट डिवीजन को रॉ में बुक किया गया है, इनको कभी भी मौका ही नहीं मिला। पिट्स्बर्ग के क्राउड़ को इस मैच से कोई मतलब ही नहीं था और उनका ध्यान मैच के बाद रिंग की तरफ आया। क्या क्रूजरवेट डिवीजन के लिए कोई उम्मीद बाकी है? हाँ, जिस तरह का टैलंट डिवीजन में है, WWE को बस उन्हें सही से बुक करना होगा। फायदा, 2- नेविल neville3-1482130275-800 WWE ब्रैंड स्पलिट के बाद जबसे नेविल ने चोट के बाद वापसी की है, तब से ही उनका इस्तेमाल सही से नहीं किया जा रहा था। उन्हें शायद ही WWE टीवी पर जगह मिल रही थी, लेकिन रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच के बाद देखना अच्छा लगा। यहाँ तक कि उनकी दूसरी साइड देखकर काफी अच्छा लगा और खासकर जिस तरह उन्होंने रिच स्वान और टीजे पर्किन्स को डिस्ट्रोय किया और यहाँ तक कि क्राउड़ भी नेविल को आने के लिए शुक्रिया कह रहे थे। अब ऐसा लग रहा है, जैसे कि नेविल को जिस पुश की जरूरत है, वो उन्हें अब मिल गया हैं। नुकसान, 1- रोमन रेंस roman18-1482130412-800 रोमन रेंस इस लिस्ट में टॉप पर इसलिए है, क्योंकि रोडब्लॉक में उनके हाथ से बड़ा मौका चला गया। रेंस और केविन ओवंस के बीच एक अच्छा मैच चल रहा था, तभी क्रिस जेरिको बाहर आए और उन्होंने ओवंस पर हमला कर दिया, उसकी वजह से ओवंस की डिसक्वालिफ़िकवेशन से जीत हो गई। ना ही वो रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत पाए और ना ही क्राउड़ उनके साथ था। रेंस के लिए एक ही अच्छी हुई की रेंस डबल चैम्पियन नहीं बन पाए, वरना दर्शकों के लिए उनकी नफरत और बढ़ जाती। फायदा, 1- शार्लेट और साशा बैंक्स sashavchar14-1482130453-800 आपको साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर को शुक्रिया अदा करना चाहिए वो दोनों रिंग के अंदर शानदार है। वो निश्चित ही इस जनरेशन के फ्लेयर- स्टीमबोट है। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में यह दोनों विमेन्स छटी बार टाइटल के लिए आमने सामने आई और एक बार फिर मैच का रिजल्ट चौंकने वाला था और साथ ही में शार्लेट ने पीपीवी में अपनी स्टीक को जारी रखा। अब पीपीवी में उनका स्कोर 15- 0 है। इन दोनों ने रिंग के अंदर अपना सब कुछ दें दिया, लेकिन फिर भी खून बहाने के बावजूद साशा को हार का सामना करना पड़ा। इस तरीके से हारने में शर्म की कोई बात नहीं है। क्या इन दोनों के बीच मैच तय समय से लंबा चला, क्या यह विमेन्स रेवोलुशन नहीं है, तो क्या है?