WWE बैटलग्राउंड में सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच साल के सबसे अच्छे मैचों में से एक हुआ, लेकिन WWE सैमी जेन की उस फॉर्म को आगे ले जाने में नाकाम रही और वो ज़्यादातर समय बैकस्टेज ही नजर आएँ। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी मौजूदा फिउड में भी उन्हें इस तरह पेश किया जा रहा, जैसे वो स्ट्रोमैन के खिलाफ नहीं लड़ सकते। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने भी उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने की बात भी कही। हालांकि जेन ने आखिरकार फोली को स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच के लिए राजी किया और उन्होंने रोडब्लोक में इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने स्ट्रोमैन से बीटिंग ली, लेकिन हर बार वो उठे और उनसे जो कुछ भी हुआ उन्होंने किया। जैसे ही 10 मिनट की लिमिट खत्म हुई, मैच ड्रॉ में खत्म हुआ और जेन को विजयी घोषित किया गया। जब तक जेन ने स्ट्रोमाने पर दबाव बनाना शुरू किया और उन्हें हैलुवा किक से मारा, तभी समय खत्म हो गया।