Ad
WWE ब्रैंड स्पलिट के बाद जबसे नेविल ने चोट के बाद वापसी की है, तब से ही उनका इस्तेमाल सही से नहीं किया जा रहा था। उन्हें शायद ही WWE टीवी पर जगह मिल रही थी, लेकिन रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच के बाद देखना अच्छा लगा। यहाँ तक कि उनकी दूसरी साइड देखकर काफी अच्छा लगा और खासकर जिस तरह उन्होंने रिच स्वान और टीजे पर्किन्स को डिस्ट्रोय किया और यहाँ तक कि क्राउड़ भी नेविल को आने के लिए शुक्रिया कह रहे थे। अब ऐसा लग रहा है, जैसे कि नेविल को जिस पुश की जरूरत है, वो उन्हें अब मिल गया हैं।
Edited by Staff Editor