Ad
आपको साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर को शुक्रिया अदा करना चाहिए वो दोनों रिंग के अंदर शानदार है। वो निश्चित ही इस जनरेशन के फ्लेयर- स्टीमबोट है। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में यह दोनों विमेन्स छटी बार टाइटल के लिए आमने सामने आई और एक बार फिर मैच का रिजल्ट चौंकने वाला था और साथ ही में शार्लेट ने पीपीवी में अपनी स्टीक को जारी रखा। अब पीपीवी में उनका स्कोर 15- 0 है। इन दोनों ने रिंग के अंदर अपना सब कुछ दें दिया, लेकिन फिर भी खून बहाने के बावजूद साशा को हार का सामना करना पड़ा। इस तरीके से हारने में शर्म की कोई बात नहीं है। क्या इन दोनों के बीच मैच तय समय से लंबा चला, क्या यह विमेन्स रेवोलुशन नहीं है, तो क्या है?
Edited by Staff Editor