WWE Roadblock 2016: पे-पर-व्यू में होने वाले सभी मैचों की भविष्यवाणी और उनका विश्लेषण

रॉयल रंबल से पहले WWE का आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक इस रविवार, पीपीजी पेंट्स एरिना पिट्स्बर्ग, पेंसिल्वेनिया से लाइव आएगा। इस रविवार को होने वाले पीपीवी से सबको काफी उम्मीदें है और यह इस साल का आखिरी पे-पर-व्यू भी हैं। शो का मेन इवेंट होगा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच। रेंस के पास डबल चैम्पियन बनने के मौका होगा और पूरे शो के दौरान इस बात पर चर्चा रहेगी। 1- रोमन रेंस vs केविन ओवंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) 20161213_roadblock_tunein_sun-093fd063854662c02d6fcaf2090a206e-1481909685-800 रैसलिंग फैंस में इस मैच के लिए कई कारणों की वजह से दिलचस्पी रहेगी। सबसे पहले रोमन रेंस के पास WWE में डबल चैम्पियन बनने का मौका होगा। अफवाह के अनुसार उनके UFC लाइटवेट चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ आने की उम्मीद भी है। हालांकि रेंस के जीतने से फैंस इस नतीजे से एफेक्ट होंगे और निश्चित ही इसका असर इंटरनेट पर देखने लायक होगा। दूसरा क्रिस जेरिको और केविन ओवंस के बीच की कहानी इस मैच में के अहम भूमिका निभाएगी। सबसे बड़ा आउटकम इस मैच का यह हो सकता है कि जेरिको इस मैच में दखल दें और ओवंस चैंपियनशिप हार जाएँ। इस तरह से WWE रेंस को चैम्पियन बना सकती है और जेरिको और ओवंस की फिउड की शुरुआत भी हो सकती है। ओवंस का चैम्पियन के रूप में सफर काफी खराब रहा है और रोडब्लॉक में इसे खत्म करना एक अच्छा फ़ैसला होगा। अफवाहें भी इसी ओर इशारा कर रही हैं। अनुमान- रोमन रेंस की जीत 2- न्यू डे vs शेमस और सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) 20161212_roadblock_match_newdaysheamuscesaro-3b28a59de319baaa70800953da36f488-1481909494-800 रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैम्पियंस द न्यू डे एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे रोडब्लॉक में सिजेरो और शेमस के खिलाफ। सिजेरो और शेमस की टीम ने फैंस का काफी दिल जीता है और अब उनके लिए बस टैग टीम चैम्पियन बनना ही रह गया हैं। यह दोनों बस जीतकर डिवीजन में नयापन ला सकते है, जोकि काफी समय से नदारद था। न्यू डे ने अब डेमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब उनके हारने से किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए और वो आगे भी मजबूत दावेदर के रूप में आगे आएंगे। अनुमान- शेमस और सिजेरो की जीत 3- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सैमी जेन 20161212_roadblock_match_zaynstrowman-a2fde62ece8ff20bd917a92f73b15306-1481909533-800 इस मैच को इतना महत्व पिछले हफ्ते मिक फोली द्वारा दिए गए प्रोमो की वजह दिया जा रहा है। इस मैच में इमोशन के साथ इंटेनसिटी बूस्ट की बस जरूरत थी और जेन इस मैच में अंडरडॉग के तौर पर जाएंगे। यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर स्ट्रोमैन जैसे मोंस्टर के खिलाफ कोई उबर कर आ सकता है, तो वो जेन ही हैं। निश्चित ही जेन इस मैच में हार कर भी सबका दिल जरूर जीतेंगे। इस मैच में दोनों को ही क्लीन विक्ट्री नहीं मिलने वाली। मैच में स्ट्रोमैन आसानी से जेन को डिस्ट्रोय कर देंगे, लेकिन दूसरी तरफ WWE जेन को आसानी से गिरते हुए नहीं दिखाना चाहेंगी। अनुमान- ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत 4- रिच स्वान vs टीजे पर्किन्स vs ब्राइन केंड्रिक (क्रूजवेट चैंपियनशिप) 20161209_roadblock_match_perkinsswannkendrick-c8f89e6e1153a3283b29b6a8a5ae081d-1481909899-800 रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान सबकी नजरें क्रूजवेट डिविजन पर होगी। तीनों ही स्टार्स चैम्पियन रह चुके है और इसी वजह से यह मैच में दिलचस्पी और बढ़ जाती हैं। 205 लाइव की शुरुआत के बाद भी क्रूजवेट डिवीजन को अभी उस मुकाम पर पहुंचना है, जिसकी सबको उम्मीद थी। उन्हें रोस्टर में अलग से टाइम ना देना और कोई अलग किरदार न देना WWE की बड़ी गलती रही हैं। ट्रिपल थ्रेट मैच से डिवीजन को वो मुकाम मिल सकता है और एक पहल के लिए काफी अच्छा है और समय के हिसाब से स्वान को ही चैम्पियन बना रहना चाहिए। अनुमान- रिच स्वान का टाइटल डिफ़ेंड करना 5- क्रिस जेरिको vs सैथ रॉलिंस 20161209_roadblock_match_rollinsjericho-7978728083dabe6447994a67685b0c7a-1481909766-800 इस मैच का आने वाले समय के लिए ज्यादा महत्व नहीं हैं, लेकिन इससे दोनों सैथ रॉलिंस और क्रिस जेरिको को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। रॉलिंस काफी समय से रोमन रेंस के पीछे ही नज़र आए है और अब रॉलिंस आगे निकालना चाहेंगे। जेरिको WWE के साथ उनका सफर अभी के लिए खत्म होने वाला हैं, WWE रॉलिंस को मजबूत दिखाने के लिए जेरिको को हरा सकती हैं। निश्चित ही इस मैच में रॉलिंस को जीतना चाहिए। अनुमान- सैथ रॉलिंस की जीत 6- साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर( विमेन्स चैंपियनशिप के लिए आइरन मैच) 20161205_roadblock_match_sashacharlotte-90a0fc9e32a53313e00b94b4514a8a3b-1481909720-800 कुछ महीनों पहले तक साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच आइरन मैच के लिए खराब रिसपोन्स नहीं मिलता, लेकिन WWE ने उनकी फिउड को इतना लंबा खीच दिया कि अब फैंस इस मैच के लिए तैयार ही नहीं हैं। 30 मिनट तक चलने वाले मैच होना एक अच्छी चीज है और इसलिए मैच में ड्रामा की भी कोई कमी नहीं होगी। शार्लेट की पे-पर-व्यू स्ट्रीक को देखते हुए उनका रविवार को जीतना तय माना जा रहा हैं। इससे आलोचना भी होगी, लेकिन इन दोनों के काम की तारीफ होनी चाहिए। अनुमान- शार्लेट की जीत 7- बिग कैस vs रुसेव 20161209_roadblock_match_cassrusev-9e586fb7aafb773764d99074903057f4-1481909463-800 एंजो अमोरे और रुसेव के बीच हुए पीजी और नॉन पीजी प्रोडक्ट की लाइन ने इस मैच की नीव रखी। यह एक किकऑफ मैच होगा, लेकिन इस मैच के लिए उत्सुकता की कमी नहीं है। कैस जरूर इस मैच में रुसेव के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन रिंग के पास लाना और एंजो के खड़े होने से फर्क जरुर पड़ेगा। इस मैच में रुसेव को डर होगा कि एंजो, लाना के करीब ना आए, इसलिए उनका सारा ध्यान एंजो पर ही रहेगा और बिग कैस इसी बात का फायदा उठाते हुए मैच अपने नाम कर सकते हैं। अनुमान- बिग कैस की जीत

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications