रैसलिंग फैंस में इस मैच के लिए कई कारणों की वजह से दिलचस्पी रहेगी। सबसे पहले रोमन रेंस के पास WWE में डबल चैम्पियन बनने का मौका होगा। अफवाह के अनुसार उनके UFC लाइटवेट चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ आने की उम्मीद भी है। हालांकि रेंस के जीतने से फैंस इस नतीजे से एफेक्ट होंगे और निश्चित ही इसका असर इंटरनेट पर देखने लायक होगा। दूसरा क्रिस जेरिको और केविन ओवंस के बीच की कहानी इस मैच में के अहम भूमिका निभाएगी। सबसे बड़ा आउटकम इस मैच का यह हो सकता है कि जेरिको इस मैच में दखल दें और ओवंस चैंपियनशिप हार जाएँ। इस तरह से WWE रेंस को चैम्पियन बना सकती है और जेरिको और ओवंस की फिउड की शुरुआत भी हो सकती है। ओवंस का चैम्पियन के रूप में सफर काफी खराब रहा है और रोडब्लॉक में इसे खत्म करना एक अच्छा फ़ैसला होगा। अफवाहें भी इसी ओर इशारा कर रही हैं। अनुमान- रोमन रेंस की जीत