Ad
इस मैच को इतना महत्व पिछले हफ्ते मिक फोली द्वारा दिए गए प्रोमो की वजह दिया जा रहा है। इस मैच में इमोशन के साथ इंटेनसिटी बूस्ट की बस जरूरत थी और जेन इस मैच में अंडरडॉग के तौर पर जाएंगे। यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर स्ट्रोमैन जैसे मोंस्टर के खिलाफ कोई उबर कर आ सकता है, तो वो जेन ही हैं। निश्चित ही जेन इस मैच में हार कर भी सबका दिल जरूर जीतेंगे। इस मैच में दोनों को ही क्लीन विक्ट्री नहीं मिलने वाली। मैच में स्ट्रोमैन आसानी से जेन को डिस्ट्रोय कर देंगे, लेकिन दूसरी तरफ WWE जेन को आसानी से गिरते हुए नहीं दिखाना चाहेंगी। अनुमान- ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
Edited by Staff Editor