Ad
रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान सबकी नजरें क्रूजवेट डिविजन पर होगी। तीनों ही स्टार्स चैम्पियन रह चुके है और इसी वजह से यह मैच में दिलचस्पी और बढ़ जाती हैं। 205 लाइव की शुरुआत के बाद भी क्रूजवेट डिवीजन को अभी उस मुकाम पर पहुंचना है, जिसकी सबको उम्मीद थी। उन्हें रोस्टर में अलग से टाइम ना देना और कोई अलग किरदार न देना WWE की बड़ी गलती रही हैं। ट्रिपल थ्रेट मैच से डिवीजन को वो मुकाम मिल सकता है और एक पहल के लिए काफी अच्छा है और समय के हिसाब से स्वान को ही चैम्पियन बना रहना चाहिए। अनुमान- रिच स्वान का टाइटल डिफ़ेंड करना
Edited by Staff Editor