Ad
एंजो अमोरे और रुसेव के बीच हुए पीजी और नॉन पीजी प्रोडक्ट की लाइन ने इस मैच की नीव रखी। यह एक किकऑफ मैच होगा, लेकिन इस मैच के लिए उत्सुकता की कमी नहीं है। कैस जरूर इस मैच में रुसेव के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन रिंग के पास लाना और एंजो के खड़े होने से फर्क जरुर पड़ेगा। इस मैच में रुसेव को डर होगा कि एंजो, लाना के करीब ना आए, इसलिए उनका सारा ध्यान एंजो पर ही रहेगा और बिग कैस इसी बात का फायदा उठाते हुए मैच अपने नाम कर सकते हैं। अनुमान- बिग कैस की जीत
Edited by Staff Editor