नसाल का आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक पैनसिल्वेनिया में हुआ औऱ इसका धमाकेदार अंत देखने को मिला। फैंस को एक बार फिर से शील्ड की झलक देखने को मिली। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुए मैच के दौरान क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस भी मैच में आ गए। रोमन और सैथ ने मिलकर दोनों की जमकर धुलाई की। हालांकि ये मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। रोडब्लॉक में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर से विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा न्यू डे की बादशाहत सिजेरो और शेमस ने खत्म की और टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रिच स्वॉन अपना टाइटल बरकरार रख पाए। WWE Roadblock में हुए सभी मैचों के नतीजे:
# किक ऑफ मैच में रूसेव ने बिग कैस को काउंट आउट के जरिए हराया
# सिजेरो-शेमस न्यू डे को हराकर टैग टीम चैंपियन बने
# ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए मैच में सैमी जेन 10 मिनट तक सर्वाइवर कर पाए
# सैथ रॉलिंस ने क्रिस जैरिको को मात दी
# क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में रिच स्वॉन ने ब्रायन कैंड्रिक और टीजे पर्किंस को हराया
# 30 मिनट के आयरन मैन मैच में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की
# यूनिवर्सल चैंपियन मैच में केविन ओवंस ने रोमन रेंस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया
Edited by Staff Editor