WWE रोडब्लॉक से पहले मंडे नाइट रॉ का आखिरी एपिसोड हुआ। आज हुए शो में रोडब्लॉक के लिए 3 मैचों का एलान किया गया। इन मैचों के एलान के बाद रोडब्लॉक का मैच कार्ड कुछ इस प्रकार का है। किकऑफ शो: बिग कैस Vs रूसेव मेन कार्ड: केविन ओवंस Vs रोमन रेंस- यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच साशा बैंक्स Vs शार्लेट- 30 मिनट का आयरन मैन मैच रिच स्वॉन Vs टीजे पर्किंस Vs ब्रायन कैंड्रिक- क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच सैथ रॉलिंस Vs क्रिस जैरिको- सिंगल्स मैच सैमी जेन Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन- 10 मिनट का सिंगल्स मैच अभी तक रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच का एलान नहीं किया गया है। आज हुए रॉ एपिसोड में न्यू डे ने 2 बार अपना टाइटल डिफेंड किया। सबसे पहले उन्हें ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में सिजेरो-शेमस, ल्यूक-कार्ल की जोड़ी को हराया। उसके बाद रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस, जैरिको-ओवंस को जोड़ी को मात दी। इसके साथ ही गुरुवार को न्यू डे की टीम डेमोलिशन के 478 दिन तक टाइटल जीतने की रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
अगर रोडब्लॉक में न्यू डे का मैच भी हुआ, तो भी वो लोग सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाली टैग टीम बनी रहेगी। पिछले एक महीने में टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने अपना टाइटल डिफेंड करने के दौरान इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो भविष्य में जल्द ही हील बन सकते हैं। मंडे नाइट रॉ में आज साशा बैंक्स और शार्लेट नजर नहीं आई। दोनों विमेंस रैसलरों के बीच 30 मिनट का आयरन मैन मैच होगा। इतिहास में पहला मौका होगा, जब मेन रोस्टर की दो महिला रैसलर आयरन मैन मैच में लड़ेंगी। इन दोनों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का अंत रोडब्लॉक में हो जाएगा।