3. रोमन रेंस बनाम 30 मैन: रॉयल रम्बल 2016
Ad
Ad
2016 के रॉयल रम्बल में रोमन रेंस का मुकाबला 30 रैसलर के खिलाफ एक साथ हुआ। इस मैच में रोमन अपना WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। रिंग में एक के बाद एक दिग्गज रैसलर मुकाबला करने आ रहे थे। एक वक्त पर लीग ऑफ नेशन ने रोमन रेंस मारा और मैच से बाहर किया।
वहीं बाद में रोमन रेंस ने मुकाबले में वापसी की और मैच लड़ा। अंत में ट्रिपल एच, डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस बचे थे। ट्रिपल एच ने पहले रेंस को बाहर किया फिर डीन को एलिमिनेट कर खिताब को जीता।
Edited by Ankit