रोमन रेंस अभी के दौर के सबसे फेमस रैसलर हैं। रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते हुए ज्यादा समय नहीं गुजरा था की रोमन को उनकी पुरानी बीमारी ने दोबारा घेर लिया। रोमन रेंस ने जब मंडे नाइट रॉ में अपनी ल्युकीमिया बीमारी के बारे मे अपने फैंस और दर्शकों को बताया था, तब रोमन के फैंस के साथ साथ उनके विरोधी रैसलर और उन्हें ना चाहने वाले दर्शक भी हैरान हो गए थे। यहां तक की रोमन रेंस के रिंग में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले रैसलर स्ट्रोमैन भी बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए थे। उन्होनें कई बार रोमन रेंस के लिए खुलेआम रिंग में अपना सपोर्ट दिखाया था।रोमन रेंस की इस खतरनाक बीमारी से जल्दी उबरने के लिये उनके फैंस लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका की एक फुटबॉल टीम (क्लब) ने रोमन रेंस के लिए एक ट्वीट किया और उनके लिए अपना सपोर्ट दिखाया।ट्वीट में टीम ने लिखा, "आपके लिए अच्छी वाइब्स। एक स्पेशल गिफ्ट आपके लिए। ऐसे ही लड़ते रहिये।"Sending good vibes to our guy @WWERomanReigns 🤙🏽Special gift is heading your way, Joe. Keep up the fight! #TitanUp pic.twitter.com/lYWCizPh2v— Tennessee Titans (@Titans) November 23, 2018रोमन रेंस के लिए टीम ने एक फोटो शेयर की जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं और उनमें से एक खिलाड़ी ने एक टी-शर्ट पकड़ी हुई है जिसमें 'रेंस' लिखा हुआ है तो वहीं एक दूसरे खिलाड़ी ने एक दूसरी टी-शर्ट पकड़ी है जिसमें अनोआ'ई लिखा हुआ है।शर्ट में लिखा हुआ रेंस, उनका WWE नेम है और अनोआ'ई वो परिवार है जहां से वे ताल्लुक रखते हैं।रोमन रेंस के जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए उनके फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और अपने अपने तरीकों से रोमन रेंस के लिए सपोर्ट दिखा रहे हैं। उम्मीद करते हैं की रोमन रेंस जल्दी ही ठीक होंगे और रिंग मे दोबारा हम सभी को बेहतरीन रैसलिंग करते हुए दिखाई देंगे।WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।