आपको पसंद हो या ना हो लेकिन रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। समरस्लैम में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया। इस हफ्ते रॉ में भी उन्हें फिन बैलर के तौर पर पहला चैलेंजर मिला। अब WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल है। यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को कौन चुनौती देगा ये फैंस के दिमाग में बड़ा सवाल है। केससाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलास किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। ब्रॉक लैसनर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे। वो पार्ट टाइम के तौर पर यहां काम कर रहे थे। उनके रहते यूनिवर्सल चैंपियनशिप कभी कभी रॉ में नजर आती थी। समरस्लैम के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की।लैसनर के रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ दिया। अब वो फाइटिंग चैंपियन के तौर पर नजर आएंगे। अब लगातार यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। तो अब हैल इन ए सैल के मैच कार्ड में क्या होगा? हैल इन ए सैल भी WWE का बड़ा इवेंट होता है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस मैच कार्ड में होना तय माना जा रहा है। हालांकि मैच के बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है। इसके अलावा कई और मैचों के बारे में भी बात सामने आई है। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मुकाबला जिगलरर और मैकइंटायर के साथ होगा। एजे स्टाइल्स का मुकाबला भी समोआ जो के साथ हो सकता है। इन मैचों की सिर्फ अभी अफवाहें है। अगले महीने हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। इसके लिए अभी से WWE ने तैयारी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी कौन होगा? स्ट्रोमैन के अलावा केविन ओवंस भी रोमन रेंस को चुनौती पेश कर सकते है। फिलहाल अगले रॉ का इंतजार फैंस को करना पड़ेगा।