WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?

WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी
WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी

#4 एक टैग टीम के तौर पर द मिज़ और समोआ जो को हराया

Ad
youtube-cover
Ad

इस टैग टीम मैच की शुरुआत उस तरह से नहीं हुई जैसी मिज़ ने सोची थी लेकिन जॉन और रोमन ने अपने काम से सबको प्रभावित किया। समोआ जो ने अपने काम से एक बार मिज़ को फाइव नक़ल शफल से बचाया और दूसरी बार इन्हें पिन होने से भी बचाने में एक अहम योगदान निभाया।

इसके बाद समोआ जो ने कोकीना क्लच को अप्लाई कर दिया और जॉन सीना उससे बचने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे थे। रोमन रेंस रिंग में आए और ऐसा लगा जैसे वो समोआ जो को सुपरमैन पंच मारने वाले हैं लेकिन वो पंच जॉन सीना को लग गया जिसका फायदा उठाकर मिज़ ने जीतने की एक नाकाम कोशिश की।

मिज़ अपने स्कल क्रशिंग फिनाले को अप्लाई करने में देरी कर बैठे लेकिन जॉन सीना ने एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट हिट करने में कोई देरी नहीं की। इसकी वजह से मिज़ को पिन करके रोमन रेंस और जॉन सीना की टीम मैच को बेहद आसान तरीके से जीतने में कामयाब रही। ये बात और है कि सीना एवं रेंस इस जीत के बावजूद खुश नहीं थे।

#3 खुद को साबित करने का पूरा प्रयास किया

Ad

जॉन सीना की वापसी पर WWE ने एक खुशी और गर्मजोशी वाला ट्वीट किया। जॉन सीना ने खुद को रिंग के काबिल साबित करने का प्रयास शो के मेन इवेंट में किया लेकिन माइक पर खुद को साबित करने का प्रयास वो इससे पहले करते हुए नजर आए। वो इसमें काफी सफल भी रहे जो एक अच्छी बात है।

रोमन रेंस ने भी अपने काम से जॉन सीना को कड़ी टक्कर दी। रोमन रेंस प्रोमो को अच्छी तरह से कट करते हैं और उसका प्रदर्शन हमने इस सेगमेंट के दौरान देखा जब ये दोनों एक दूसरे को कमतर और खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास कर रहे थे। ये एक अच्छा कदम था क्योंकि इससे फैंस एक्साइटेड हो गए थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications