#2 जॉन सीना ने रोमन रेंस को कंपनी का चेहरा बनाए जाने पर सवाल उठाए
रोमन रेंस ने इसी साल द अंडरटेकर को हराया था जिसके बाद टेकर ने अपने इनरिंग गियर को रिंग में ही छोड़ दिया था। फैंस इस तरह के पुश और रोमन रेंस को टेकर को हराने का मौका दिए जाने से खासे नाराज थे। वो रोमन रेंस पर अपना गुस्सा दिखा रहे थे जो इस शो में भी जारी था पर एक बदलाव था।
जॉन सीना को कुछ लोग जबकि रोमन रेंस को लगभग सभी लोग काफी बुरा मान रहे थे। इस बात को आधार बनाकर सीनेशन लीडर ने रोमन रेंस से उनके फेस ऑफ द कंपनी होने पर सवाल उठाए। रोमन रेंस पर उठा ये सवाल फैंस को पसंद आया क्योंकि वो रोमन रेंस को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे थे।
#1 दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई
शुरू करने के लिए शुरुआत ही सबसे जरूरी है। WWE किसी भी कहानी, रेसलर, शब्द इत्यादि का प्रयोग तब तक नहीं करती है जब तक वो इस बात को लेकर स्पष्ट ना हो कि वो इसका इस्तेमाल करना चाहती है। जॉन सीना और रोमन रेंस को आमने सामने लाने का अर्थ था कि अब कहानी में ये दोनों आगे बढ़ेंगे।
जॉन सीना और रोमन रेंस ने मेन इवेंट में जीत दर्ज करने के बाद भी चेहरे पर खुशी या एक दूसरे की तारीफ वाले भाव नहीं आने दिए। ये दोनों मेन इवेंट मैच को जीत चुके थे लेकिन फिर भी इनके बीच एक दरार या टकराव वाली स्थिति बनती हुई दिख रही थी जो एक अच्छी बात थी। एक अच्छी कहानी के बेहतर बिल्डअप के लिए रेसलर्स का किरदार में रहना जरूरी है।