भारत से आने वाला रिव्यू हो सकता है कम
WWE लाइव इवेंट कराने के साथ साथ रैसलर के मर्चेंडाइज को बेचकर भी काफी पैसे कमाती है। जो रैसलर जितना फेमस होता है उनकी मर्चेंडाइज उतने ही बिकते हैं। ऐसे में WWE को उतना ही अधिक फायदा होता है।
भारत में दर्शक किसी भी अन्य सुपरस्टार की तुलना में रोमन रेंस की टीशर्ट और उनके मर्चेंडाइज बहुत खरीदते थे जिससे WWE को भारत से काफी रिवेन्यू मिलता था। रोमन रेंस के WWE से कुछ समय के लिए चले जाने के कारण यह रिवेन्यू काफी कम हो सकता है।
इसके अलावा WWE के यूट्यूब चैनल में भी अधिकतर सब्सक्राइबर भारतीय हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत से WWE को कितना फायदा होता है। यही नहीं WWE के चैनल में रोमन रेंस से जुड़ी हर वीडियो को भारत में सर्वाधिक व्यू मिलते हैं और इस प्रकार WWE अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट करता है।