नए अवतार में नजर आए द बिग डॉग रोमन रेंस

रोमन रेंस रिंग के अंदर जितने बड़े सुपरस्टार हैं, रिंग के बाहर भी एक जाना-माना नाम हैं। द बिग डॉग शुक्रवार (भारत में शनिवार) को अपने पुराने कॉलेज में गए, जहां उन्होंने अपनी पुरानी टीम की जर्सी का अनावरण किया। इस दौरान रोमन रेंस ने 96 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी। 96 नंबर की जर्सी पहनकर रोमन रेंस कॉलेज के दिनों में फुटबॉल (अमेरिका में रग्बी को फुटबॉल कहा जाता है) खेली है। आप जर्सी लॉन्च के दौरान की फोटो नीचे देख सकते हैं।

दरअसल रोमन रेंस को जानने वाले लोगों को पता है कि वो पहले रैसलर की बजाय एक फुटबॉलर बनना चाहते थे। स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों तक वो टीमों का हिस्सा रहे। रोमन रेंस जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का हिस्सा थे। वो इस कॉलेज की टीम टेक येलो जैकेट्स में शामिल थे। रोमन रेंस को 2 बार NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) की टीमों में शामिल किया गया, लेकिन थोड़े ही समय बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया। साल 2008 में रोमन रेंस ने फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फुटबॉल में करियर नहीं बना पाने के बाद रोमन रेंस ने रैसलिंग का रुख किया और ये उनके करियर का सबसे बड़ा फैसला साबित हुआ। आज रोमन रेंस WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें दुनिया के करोड़ों फैंस पसंद करते हैं। रोमन रेंस का सामना समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।