बीमारी की वजह से TLC मैच से बाहर हुए रोमन रेंस कब वापसी करेंगे ?

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस वायरल इंफेक्शन का शिकार होने की वजह से TLC मैच में शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह कर्ट एंगल उतरे और द शील्ड को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया। ऐसा माना जा रहा है कि वायरल इंफेक्शन की वजह से रोमन रेंस को सर्वाइवर सीरीज़ में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज़ से पहले WWE में वापसी कर लेंगे। प्रो रैसलिंग शीट के सूत्रों के मुताबिक, रोमन रेंस की बीमारी की वजह से उनके सर्वाइवर सीरीज़ के प्लान में किसी भी तरह की बाधा सामने नहीं आएगी और द बिग डॉग पीपीवी से पहले लौट आएंगे। सर्वाइवर सीरीज़ में द शील्ड का मैच नहीं होगा, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस चैंपियन vs चैंपियन मैच में द उसोज़ का सामना करेंगे। मतलब साफ है कि रोमन रेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा होंगे। WWE में 3 हफ्ते पहले फैंस को द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला और TLC पीपीवी के लिए द शील्ड vs द मिज़, द बार, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच हैंडीकैप मैच का एलान किया गया। हालांकि मैच से 2 दिन पहले रोमन रेंस वायरल इंफेक्शन का शिकार हो गए और उनकी जगह द शील्ड में कर्ट एंगल को शामिल किया गया। कर्ट एंगल TLC मैच में द शील्ड के अवतार में ही उतरे और उनका ही फिनिशर इस्तेमाल किया। WWE सर्वाइवर सीरीज़ का आयोजन 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को होगा। सर्वाइवर सीरीज़ एक रॉ vs स्मैकडाउन ब्रैंड का पीपीवी होता है, जिसमें दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हैं। सर्वाइवर सीरीज़ की सबसे बड़ी खास बात 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होते हैं। अभी तक WWE ने सर्वाइवर सीरीज़ के लिए 4 मैचों के एलान किए हैं, जोकि चैंपियन vs चैंपियन मैच होंगे। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन का सामना रॉ की विमेंस चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का सामना यूएस चैंपियन और रॉ की टैग टीम चैंपियन का सामना स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस के साथ होगा।