इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ हमेशा के लिए याद रखी जाएगी क्योंकि कई महीनों बाद रोमन रेंस ने शानदार वापसी की है। रेंस ने बीच रिंग में दस्तक देकर ये साफ कर दिया कि वो रीमिशन पर हैं। ये खबर सुनकर फैंस काफी खुश हुए। यहीं नहीं पूरी रैसलिंग की दुनिया में खुशी छा गई। रोमन रेंस ने आकर कहा, मैं वापस आ गया हूं और मैं काफी खुश हूं। जैसा कि मैंने पहला कहा था कि मैं वापसी करुंगा। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, परिवार के साथ साथ सभी को धन्यवाद देता हूं, ये आखिरी बार नहीं एक और बार है।
रोमन रेंस की वापसी के नजाने कितनो लोग गवाह बने तो कितने फैंस ने इस पल का लंबे वक्त से इंतजार किया। रॉ में सभी की नजरें रोमन रेंस पर ही थी। यहीं नहीं रोमन रेंस ने अपना पुराना अंदाज भी दिखा दिया। दरअसल डीन एंब्रोज और मैकइंटायर के बीच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच हुआ। मैच के बीच में इलायस ने पहले खलल डाल दिया। जिस वजह से डीन एंब्रोज हार गए। इसके बाद फिर बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन भी आ गए। डीन एंब्रोज की इसके बाद धुलाई इन चारों सुपरस्टार्स ने शुरू कर दी।
लेकिन डीन एंब्रोज के पुराने साथी सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस इस बीच में आ गए। पहले सैथ रॉलिंस आए और फिर रोमन रेंस। रोमन रेंस ने आते ही बॉबी लैश्ले को रिंग को रिंग के बाहर सुपरमैन पंच मार दिया। इसके बाद रिंग में जाकर मैकइंटायर को सुपरमैन पंच मारा। एक बार फिर लैश्ले रिंग में आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रोमन ने फिर सुपरमैन पंच मार दिया। फिर क्या शानदार अंदाज में अंत में स्पीयर मैकइंटायर को रोमन रेंस ने मार दिया। ये शानदार था। रोमन रेंस ने फिर दिखा दिया है कि उनकी वापसी जबरदस्त है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं