"मैं सबसे महान हूं" - WWE SmackDown के बाद Roman Reigns के साथी ने खुद की तारीफ़ों के बांधे पुल

roman reigns paul heyman
रोमन रेंस के साथी ने खुद को सबसे महान बताया

Paul Heyman: WWE SmackDown में इस हफ्ते पॉल हेमन (Paul Heyman) ने एक दिलचस्प प्रोमो कट किया और लोगन पॉल (Logan Paul) पर कई तंज़ कसते हुए कहा कि उन्हें केवल इसलिए बुलाया गया है, जिससे ज्यादा लोग इवेंट को देखें। इसके अलावा हेमन ने जॉर्डन पीटरसन (Jordan Peterson) और एंड्रयू टेट (Andrew Tate) का नाम लेकर कहा कि वो ट्राइबल चीफ के सामने नहीं टिक सकते।

अब सीनियर पॉलिटिक्स राइटर चौंसी डेवेगा ने हेमन के प्रोमो की तारीफ की है और उन्हें सबसे अच्छी माइक स्किल्स वाले स्टार्स में से एक बताया। इसके जवाब में हेमन ने कहा कि वो दिग्गजों में से एक नहीं बल्कि इतिहास में सबसे अच्छी माइक स्किल्स वाले व्यक्ति हैं।

पॉल हेमन ने लिखा:

"दिग्गजों में से एक? जब आपका पार्टनर कहे कि आप उनके सबसे अच्छे प्रेमियों में से एक हैं, ये सुनकर आपको खुशी होगी या दुख मनाएंगे? मैं इतिहास में सबसे अच्छी माइक स्किल्स वाला व्यक्ति हूं।"
ONE OF!????If your significant other says “you’re ONE OF the best lovers I’ve ever had,” would you be happy or upset????ONE OF, my kosher tuchus!I’m the #GOAT!#UNDISPUTED! twitter.com/chaunceydevega…

WWE SmackDown के बाद रोमन रेंस ने लोगन पॉल दी चेतावनी

WWE SmackDown में रोमन रेंस ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके स्पेशल काउंसिल, पॉल हेमन ने लोगन पॉल का खूब मज़ाक बनाया। मगर ट्राइबल चीफ ने SmackDown के बाद जरूर लोगन के लिए ट्वीट किया और लिखा:

"मेरे बेटे, अब आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं।"
You’re in the deep end now my son. @LoganPaul #SmackDown https://t.co/UhxYfubbez

आपको बता दें कि लोगन पॉल, सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। उन्होंने इस हफ्ते द ब्लडलाइन के मेंबर्स के अंदर नफरत के बीज बोने की कोशिश भी की।

लोगन ने पॉल हेमन की बातों को जवाब देते हुए कहा कि यहां ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को कहा जा रहा है या जे उसो को। इससे जे उसो गुस्से में काफी कुछ बोल गए और रोमन रेंस ने भी उन्हें कन्फ्रंट किया, लेकिन इससे पहले स्थिति ज्यादा बिगड़ती उससे पहले ही सैमी ज़ेन ने लोगन पॉल के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment