हॉब्स एंड शॉ फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, और इसमें हमें रोमन रेंस भी एक प्रमुख किरदार में दिख रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म का ट्रेलर आया था लेकिन उसमें रोमन रेंस नहीं दिख रहे थे। इस बार रिलीज़ ट्रेलर में रोमन रेंस अपने भाई द रॉक के साथ ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं।ये रोमन का पहला एक्टिंग रोल है और उनकी ब्लड कैंसर वाली बीमारी से जुड़ी घोषणा के साथ साथ उनकी वापसी के बाद हमें ये ट्रेलर देखने को मिला है। ये फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस का स्पिनऑफ है, जिसमें रोमन रेंस और द रॉक एक साथ हैं और हम सब जानते हैं कि इस समय द रॉक हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की जानकारी द रॉक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर दी। View this post on Instagram Get that popcorn and tequila out again, cause we're back with our second WORLDWIDE @HobbsAndShaw trailer. The biggest and baddest showdown of the summer hits AUGUST 2nd. Until then, cheers & enjoy 🍿🥃 #HobbsAndShaw @SevenBucksProd A post shared by therock (@therock) on Apr 18, 2019 at 4:54am PDTये रोमन के करियर की पहली फिल्म होगी, जिसमें उनके साथ द रॉक,जेसन स्टैथम, इडरिस इल्बा के अलावा वैनेसा किर्बी मुख्य किरदार में होंगे। इस फिल्म में दो प्रमुख किरदार द रॉक (हॉब्स) और जेसन स्टैथम (शॉ) हैं। इस फ़िल्म से जुड़़ा एक वीडियो रोमन रेंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। View this post on Instagram ‪Who do you go to when you need help saving the world? FAMILY. Excited to bring a glimpse of our heritage to @HobbsAndShaw. ‬ ‪Summer’s coming quick!!#YourBoyTakingDownHelicopters ‬ A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Apr 18, 2019 at 8:25am PDTइस फिल्म के दौरान रॉक और रोमन अपनी 'समोअन' विरासत का प्रदर्शन करेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड लीच हैं जबकि इस फिल्म के लेखक हैं क्रिस मॉर्गन। इस फिल्म को द रॉक की कंपनी '7 बक्स प्रोडक्शंस' ने प्रोड्यूस किया है जिसने इससे पहले WWE सुपरस्टार पेज की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म 'फाइटिंग विद माई फैमिली' को प्रोड्यूस किया था।इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर महीने में शुरू हुई थी, और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 2 अगस्त 2019 को अमरीका में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म भारतीय फैंस के लिए कब रिलीज़ होगी। भारत में रोमन रेंस और द रॉक के साथ साथ WWE के कई फैंस हैं, और वो इस ज़बरदस्त एक्शन और रोमांच से भरी फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं