मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू के बाद WWE ने एक आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए सुपरस्टार रोमन रेन्स को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था। उन्हें कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबन झेलना पड़ा। इस फैसले के कारण रोमन रेन्स का नाम कई लाइव इवेंट से हटा दिया गया और अभी वो WWE टीवी पर भी नज़र नही आ रहे हैं। अब रोमन रेन्स की वापसी WWE टेलीविजन पर अगले पे-पर-व्यू बैटलग्राउंड में होगी, जहाँ उनका मुकाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज से होगा। बैटलग्राउंड 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। हालाँकि wrestlinginc.com के अनुसार, रोमन रेन्स इससे एक दिन पहले 23 जुलाई को वाइल्डवुड, न्यू जर्सी में होने वाले लाइव इवेंट में वापसी करेंगे। रोमन के निलंबन के बाद ऐसा लगा था कि बैटलग्राउंड के चैंपियनशिप मैच में उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाएगा लेकिन WWE ने अपने प्लैन में कोई भी बदलाव नही किया है। हालाँकि इस बात की उम्मीद कम है कि रोमन रेन्स बैटलग्राउंड में मुकाबला जीतने में सफल होंगे। अगर WWE की अफवाहों को माने तो उनके और जॉन सीना के बीच अगली दुश्मनी शुरू करवाई जा सकती है। अब देखना है कि क्या रोमन रेन्स और जॉन सीना दोनों स्मैकडाउन में जाएंगे या नही?