रोमन रेंस इस समय WWE से बाहर चल रहे है। कैंसर का इलाज करने के लिए इस समय वो घर चले गए है। लेकिन WWE भी उन्हें अभी प्रयोग करने के तरीके ढूंढ रहा है। टीवी में किस तरह उनका प्रयोग किया जाए इस बारे में बातचीत की जा रही है। रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार बिग डॉग के आगे के करियर के लिए WWE बड़े प्लान की तैयारी कर रहा है।
22 अक्टूबर को हुए रॉ के एपिसोड में पूरा रैसलिंग वर्ल्ड तब चौंक गया जब रोमन रेंस ने अपनी बीमारी का खुलासा किया और फिलहाल के लिए WWE छो़ड़ने के लिए बात की।ल्यूकीमिया बीमारी से वो इस समय ग्रस्त है। इस घोषणा के बाद रैसलिंग फैंस का दिल टूट गया। रोमन रेंस ने इस बीमारी के बारे में बताने के बाद अपनी चैंपियनशिप रिंग में ही छोड़ दी। समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रोमन रेंस ने ये भी बताया की वो 11 साल इस बीमारी से लड़ चुके है। और ये फिर से वापस आ गई है। रोमन रेंस ने ये भी कहा कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे बल्कि शानदार वापसी करेंगे।
रोमन रेंस की स्टार पॉवर को हर कोई समझ सकता है। डीन एंब्रोज ने रॉ में प्रोमो के दौरान काफी कुछ उनके नेचर के बारे में बताया। उन्होंने बहुत ही गंदा रोमन रेंस के बारे में बोला और कहा कि भगवान ने उन्हें सजा दी है।
रैसलिंग ऑब्जर्वर में डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि WWE फ्यूचर में इसी बीमारी के चलते उनके लिए नई स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। हालांकि डीन एंब्रोज ने जो भी कहा वो क्रिएटिव तौर पर कहा गया होगा। फिलहाल WWE उनके लिए बड़ा प्लान तैयार कर रहा है। और उनका प्रयोग आने वाले समय में होगा।WWE अपनी स्टोरीलाइन बढ़ाने के लिए रोमन रेंस की बीमारी का उपयोग करता रहेगा।
डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टीएलसी पीपीवी में होगा। 8 नवंबर को रोमन रेंस का ट्रीटमेंट हुआ है। वो अब पूरी तरह फिट होने की तैयारी में लग चुके है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।