वीडियो: 3 साल पहले दुश्मन होने के बावजूद रोमन, रॉलिंस और एम्ब्रोज़ ने एक दूसरे की मदद कर रैंडी को मारा

17 मई, 2015 (भारत में 18 मई) आज से ठीक 3 साल पहले WWE पेबैक में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ। सैथ रॉलिंस की नजरें जहां अपने टाइटल को बचाने पर थी, तो वहीं बाकी के तीनों सुपरस्टार्स नए चैंपियन बनना चाहते थे। मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब बाल्टीमोर का पूरा एरीना खुशी के मारे झूम उठा। फैंस को लगा कि 1 साल पहले टूटी शील्ड फिर से बन गई है। दरअसल मैच के दौरान चारों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर थे। रैंडी ऑर्टन नीचे फ्लोर पर पड़े हुए थे, जबकि रोमन, सैथ और डीन अपने पैरों पर खड़े थे। सैथ रॉलिंस ने डीन और रोमन रेंस को कहा कि रैंडी ऑर्टन को उठाकर टेबल पर पटक देते हैं। रैंडी ने डीन एम्ब्रोज़ को पंच मारने शुरु कर दिए, उसके बाद द शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर रैंडी ऑर्टन को मारना शुरु कर दिया। उसके बाद शील्ड के तीनों पूर्व सदस्यों ने रैंडी ऑर्टन को पावरबॉम्ब दे मारा। मैच के दौरान सैथ रॉलिंस का साथ देने के लिए केन और जेजे सिक्योरिटी के लोग मौजूद थे। मैच में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर सैथ रॉलिंस की पिटाई करने की कोशिश की। मैच को दौरान केन ने कई मैच सैथ रॉलिंस की मदद के लिए दखल दी। रिंग के बाहर डीन और रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को मारते हुए अनाउंस टेबल पर लिटा दिया। उसके बाद उन्होंने केन को पकड़कर डबल पावरबॉम्ब देते हुए सैथ रॉलिंस के ऊपर गिरा दिया। रिंग में अब सिर्फ रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ही बचे थे, मैच के दौरान दोनों एक दूसरे की मदद कर रह थे। लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ को स्पीयर दिया, लेकिन रॉलिंस की मदद से वो बच गए। रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन को पैडीग्री मारकर मैच जीता और टाइटल का बचाव किया।

youtube-cover