WWE में फिलहाल अनोआ'ई परिवार के सदस्य
रॉ और स्मैकडाउन लाइव में समोआ परिवार के कई सारे सदस्य हैं। WWE में अनोआ'ई परिवार के रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो, नाया जैक्स, टैमिना स्नूका हैं। द उसोज टैग टीम के सदस्य जिमी उसो ने पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन नेओमी से शादी की हुई है। इस तरह से अब नेओमी भी अनोआ'ई परिवार की सदस्य बन गई हैं।
यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस दिग्गज सीका के बेटे हैं। सीका ने रैसलिंग जगत में खूब नाम कमाया है। जिमी, जे उसो महान रैसलर रिकिशी के बेटे है। रिकिशी को WWE में अपने अलग तरह के डांस और सिग्नेचर मूव के लिए जाना जाता है।
नाया जैक्स और टैमिना स्नूका महिला डिवीजन का हिस्सा हैं। टैमिना स्नूका अब WWE के शो में कम ही नजर आती हैं। सालों से अनोआ'ई परिवार के सदस्य WWE को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। उम्मीद रहेगी कि आगे भी इस परिवार की पीढ़ियां रैसलिंग की सेवा में लगी रहे।