अनोआ'ई परिवार के लगभग 2 दर्जन रैसलर
जिस खानदान के लगभग 2 दर्जन रैसलर अलग-अलग पीढ़ियों में रैसलिंग करते हो तब समझा जा सकता है कि उस खानदान की विरासत कितनी खास रही है। इससे साफ होता है कि इस खानदान में रैसलिंग को लेकर कितना जज्बा और जुनून है।
दशकों लंबे रैसलिंग करियर में अनोआ'ई परिवार ने ढेरों दिग्गज रैसलरों को जन्मा है। अनोआ'ई परिवार के करीब 21 रैसलर अब तक रैसलिंग में अपना हाथ आजमा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को कामयाबी हासिल हुई और दुनिया भर में खूब नाम कमाया।
इन रैसलरों में अफा, सीका, योकोजुना, रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो, रोजी, द रॉक, नाया जैक्स, टैमिना स्नूका, नेओमी, रिकिशी कुछ चुनिंदा नाम हैं। अक्सर लोग समोआ जो के नाम से धोखा खा जाते हैं कि वह भी अनोआ'ई परिवार से नाता रखते हैं। लेकिन यह सही नही है समोआ जो का अनोखा खानदान से कोई लेना देना नही है।