समोआ ट्राइबल टैटू
आप द रॉक, रोमन रेंस, द उसोज़ के बड़े फैन रहे हैं तो जरूर उन सभी के कंधे और हाथ पर एक खास तरह का टैटू बना देखा होगा। बहुत सारे रैसलर अपने करियर के दौरान टैटू बनवाते हैं। कुछ शौक के तौर पर तो बहुत सारे किसी विरासत की वजह से ऐसा करते हैं।
रॉक और रोमन रेंस जैसे रैसलरों के कंधों पर बना यह टैटू अनोआ'ई परिवार की विरासत और समोआ ट्राइब को प्रदर्शित करता है। यह टैटू सबसे पहले पीटर माविया ने बनवाया था। पीटर ने अपनी टांग और पेट पर इस टैटू को गुदवाया।
2003 में द रॉक ने अपने दादा की विरासत को आगे ले जाते हुए वैसा ही टैटू बनवाया। द रॉक का कहना था कि टूटै बनवाने में उन्हें करीब 60 घंटे खर्च करने पड़े। उमागा, जिमी उसो, जे उसो और द बिग डॉग रोमन रेंस ने भी यही टैटू बनवाया हुआ है।
Edited by विजय शर्मा