WWE हॉल ऑफ फेम
किसी भी खेल या व्यवसाय के हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने का मतलब है कि उस शख्स ने अपने काम से खेल का नाम रौशन किया। WWE हॉल ऑफ फेम भी उन दिग्गज रैसलरों को दिया जाता है जिन्होंने रैसलिंग जगत में नाम कमाकर इस खेल को आगे बढ़ाने का काम किया।
अनोआ'ई परिवार में कई सारे WWE हॉल ऑफ फेमर बन चुके हैं। सबसे पहले WWE हॉल ऑफ फेम का खिताब अफा और सीका, जो वाइल्ड समोअंस के नाम से जाने जाते थे, को मिला। रोजी और सामू ने अफा और सीका को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
2008 में द रॉक ने अपने पिता रॉकी जॉनसन और दादा पीटर माविया को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। उनके दादा को मरणोपरांत हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। इसके अलावा योकोजुना और रिकिशी भी WWE हॉल ऑफ फेमर बन चुके है।
Edited by विजय शर्मा