रोमन रेंस के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है। पहले बिग डॉग समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बने और अब माना जा रहा है कि वो लंबे समय के लिए यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि अगले साल होने वाले रैसलमेनिया में रोमन रेंस का सामना द रॉक के साथ हो सकता है।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर का कहना है कि ये मैच रॉक के शैड्यूल पर निर्भर करता है। अगर रॉक इस मैच के लिए समय निकाल लें, तो ये मैच जरूर होकर रहेगा। जाहिर सी बात है कि कुछ न कुछ हुआ ही होगा, तभी इस मैच को लेकर अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं।
द पीपल्स चैंपियन रॉक पिछले 2 सालों से रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। वो हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं इसलिए उनके द्वारा समय निकाल पाना बहुत ही मुश्किल काम है। द रॉक इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टरों में शामिल हैं। उनके लिए रैसलिंग करना आसान काम नहीं और ना ही फिल्मों के प्रोड्यूसर इस तरह का रिस्क लेना पसंद करेंगे। रैसलिंग में कभी भी गंभीर चोट लग सकती है और इस वजह से कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट अटक सकता है।
अभी रैसलमेनिया 35 को होने में करीब 7 महीने का समय बचा है। WWE ने द रॉक को मैच का ऑफर दिया होगा तो रॉक अभी से इसकी तैयारी में लग जाएंगे क्योंकि उन्हें अपने कई सारे प्रोजेक्ट्स पूरे करने होंगे। इस मैच की संभावना काफी बढ़ सकती है।
रैसलमेनिया जैसी बड़ी स्टेज पर रोमन रेंस और द रॉक का मैच वाकई काफी शानदार हो सकता है। रोमन रैसलमेनिया में द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे कंपनी के धुरंधरों को मात दे चुके हैं और रॉक के खिलाफ उन्होंने ऐसा कर दिया तो ये काफी बड़ी बात होगी।