28 अक्टूबर 2018 को WWE ने इतिहास रचा है, क्योंकि कंपनी ने पहली बार विमेंस का ऐतिहासिक पीपीवी एवोल्यूशन का आयोजन किया था। इस पूरे शो में रॉ, स्मैकडाउन और NXT के सुपरस्टार्स लड़ती हुई दिखीं। इसी दौरान कुछ मौके ऐसे देखने को मिले, जब विमेंस सुपरस्टार्स ने रोमन रेंस के कैरेक्टर की नकल की।
किसने की नकल
एवोल्यूशन इवेंट के दौरान विमेंस का बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान एक मौके पर नाया जैक्स और टमिना एक दूसरे के सामने थीं । वो दोनों लड़ने वाली थी कि वहां पर लाना ने पीछे से आकर इन के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद नाया जैक्स और टमिना ने ठीक उसी प्रकार मूवमेंट किया जैसे रोमन रेंस अपना स्पीयर करने से पहले करते थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाना को अपना मूव लगाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था।
एवोल्यूशन के मेन इवेंट में रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला रोंडा राउजी और निकी बैला के बीच देखने को मिला। इस मुकाबले में रोंडा राउजी की जीत हुईं और रोंडा राउजी जीतने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान रिंग कॉर्नर के ऊपर ठीक उसी प्रकार खड़ी हुई थी जिस प्रकार रोमन रेंस मैच जीतने के बाद अपना सेलिब्रेशन करते थे। सभी सुपरस्टार्स किसी ना किस प्रकार से रोमन रेंस को उनकी बीमारी से लड़ने के लिए सपोर्ट कर रहे थे।
रोमन रेंस को एक बार फिर 11 साल के बाद ल्यूकीमिया बीमारी हो चुकी है। जिस कारण वो WWE में नजर नहीं आ रहे हैं। WWE के बाकी सभी सुपरस्टार्स रोमन रेंस का हौंसला बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं। यहीं कारण है कि रोंडा राउजी और नाया जैक्स ने भी रोमन रेंस को यह ट्रिब्यूट दिया।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें