WWE हॉल ऑफ फेमर और दिग्गज मार्क हेनरी ने रैंंडी ऑर्टन को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक रेडिया के एडिशन में उन्होंने रैंडी ऑर्टन की जमकर तारीफ की। हेनरी ने कहा कि रैंडी ऑर्टन को हमेशा कम आंका जाता है। लेकिन मेरा मानना है कि वो अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। और रोमन रेंस को चुनौती पेश कर सकते हैं। उन्हें हरा भी सकते हैं। कुछ समय पहले रैंडी ऑर्टन बेबीफेस थे। लेकिन पिछले महीने ही उन्होंने हील टर्न लिया और जैफ हार्डी के साथ उनकी फ्यूड की शुरूआत हुई। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच काफी शानदार मैच फैंस को देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी के काना में स्क्रूड्राइवर डाल दिया था। इस मैच में वो सब हुआ था जो एक हैल इन ए सैल मैच में होना चाहिए। मार्क हेनरी WWE में रैंडी ऑर्टन के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि," रैंडी को यूनिवर्सल चैंपियन के लिए जाना चाहिए। वो ये रोल अच्छे से निभा सकते है। यहां वो अच्छे नजर आएंगे। उनका टैलेंज जवाब देता है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें जाना चाहिए। वो काफी धीमी शुरूआत करते है लेकिन बाद में उनका रूप कुछ अलग ही हो जाता है।कभी कभी समझना मुश्किल हो जाता है कि वो क्या कर सकते है। मेरे हिसाब से यूनिवर्सल टाइटल के पिक्चर में उन्हें जाना चाहिए।" रैंडी ऑर्टन इस समय स्मैकडाउन लाइव में है। और अब वो वहां नया शिकार ़ढूंढ रहे है। वहीं रोमन रेंस के पास रॉ में इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। अभी तो ये मुमकिन नहीं लग रहा है। लेकिन भविष्य में ये हो सकता है। पहले भी रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हो चुका है। आगे भी इसके होने की उम्मीद है। दोनों काफी अच्छे सुपरस्टार्स है । फैंस को इनकी फ्यूड पर काफी मजा आएगा।