हैल इन ए सैल का आयोजन 16 सितंबर को होगा। WWE इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है। कई बिल्डअप इसके लिए चल रहे है तो कई मैचों का एलान भी पहले हो चुका है। सभी सुपरस्टार्स इसकी तैयारी में लगे हुए है। क्योंकि ये WWE का बड़े पीपीवी में से एक है। इस पीपीवी में सभी की नजरें रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच होने वाली यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर होंगी। स्ट्रोमैन ने उन्हें चैलेंज किया है कि वो सैल में ही मनी इऩ द बैंक कैश इन करेंगे। रोमन रेंस ने समरस्लैम में लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
रोमन रेंस के लिए हैल इन ए सैल में टाइटल तो दांव पर होगा ही और साथ ही साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी वो कायम कर सकते है। ट्रिपल एच और बतिस्ता सिर्फ दो सुपरस्टार ऐसे है जिन्होंने दो बार सैल में अपना टाइटल डिफेंड किया है। और अगर इस बार रोमन रेंस भी टाइटल डिफेंड कर देते है तो फिर वो लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
ट्रिपल एच ने साल 2000 में नो वे आउट और बैड ब्लड 2003 में सैल के अंदर अपना टाइटल डिफेंड किया था। वहीं बतिस्ता ने भी दो बार ये कारनामा किया है। उन्होंने साल 2005 में और सर्वाइवर सीरीज 2007 में टाइटल डिफेंंड किया था। रोमन रेंस भी हैल इन ए सैल 2016 में टाइटल डिफेंड कर चुके है। अब उनके पास चुनौती इस साल होने वाले हैल इन ए सैल के लिए है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना काफी मुश्किल होगा। स्ट्रोमैन इस समय टॉप के सुपरस्टार है। उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी है। जिसके लिए वो पहले ही वो एलान कर चुके है।
16 सितंबर को इस बात का पता लग जाएगा कि रोमन रेंस इस लिस्ट में शामिल होते हैं या नहीं। Published 01 Sep 2018, 18:29 IST