Create

WWE न्यूज: WrestleMania 35 के मेन इवेंट का हिस्सा बनने के बाद रोंडा राउजी,बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर की प्रतिक्रिया

Charlotte, Becky and Ronda

WWE ने रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट का की घोषणा कर दी है। इस बार मेन इवेंट में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में रोंडा राउज़ी का सामना विमेंस रॉयल रंबल चैंपियन बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर से होगा। रैसलमेनिया के इतिहास में ये पहली बार है कि जब विमेंस मैच मेन इवेंट के रूप में हो रहा है।

इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद रोंडा राउज़ी,बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट कर के अपने ख़ुशी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने मैच को लेकर भी कमेंट किया।

विमेंस रॉयल रंबल चैंपियन बैकी लिंच ने इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद ट्वीट कर के कहा कि,"मैंने कोशिश की, मीलों का सफ़र तय किया, लोगों का मनोरंजन किया। जिससे कोई भी इंकार नही कर सकता हैं। ये मेरे लिए भावनात्मक दिन है। मुझे ये जानकर ख़ुशी हो रही हैं कि मुझे रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर को सबसे बड़े मंच पर हराने का मौका मिलेगा। फैंस का शुक्रिया"।

इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने भी इस घोषणा के बाद ट्वीट कर के कहा कि,"मैं आई। मैंने देखा। मैंने इस गेम को बदल दिया। इस साल तीन विमेंस रैसलमेनिया को हैडलाइन करने जा रही है। मैं आप से थैंक्यू की उम्मीद तो नही कर रही हूं लेकिन आप सबका स्वागत हैं।"

वहीं इस मैच को लेकर शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट कर के कहा कि,"ये सिर्फ मेरा नही बल्कि हम सबका का लक्ष्य था। ये सिर्फ एक बात नही हैं। ये सभी की कोशिश है,जिन्होंने हमे यहां तक पहुंचाने की कोशिश की हैं। हम किसी को भी निराश नही करेंगे।"

इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बैकी लिंच शार्लेट फ्लेयर को पिन कर के रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। इसके अलावा इस मैच के बाद रोंडा राउज़ी ब्रेक पर भी जा सकती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment