WWE ने रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट का की घोषणा कर दी है। इस बार मेन इवेंट में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में रोंडा राउज़ी का सामना विमेंस रॉयल रंबल चैंपियन बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर से होगा। रैसलमेनिया के इतिहास में ये पहली बार है कि जब विमेंस मैच मेन इवेंट के रूप में हो रहा है।इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद रोंडा राउज़ी,बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट कर के अपने ख़ुशी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने मैच को लेकर भी कमेंट किया।I ran my mouth, put in the miles, took the bumps and entertained the people till they couldn’t deny me any longer. It’s an emotional day just knowing I get to smash Ronnie and Char in front of the whole world on the biggest stage possible. To the people: THANK YOU. #IAMTHEMAN pic.twitter.com/XKRhMNdz5A— The Man (@BeckyLynchWWE) March 25, 2019विमेंस रॉयल रंबल चैंपियन बैकी लिंच ने इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद ट्वीट कर के कहा कि,"मैंने कोशिश की, मीलों का सफ़र तय किया, लोगों का मनोरंजन किया। जिससे कोई भी इंकार नही कर सकता हैं। ये मेरे लिए भावनात्मक दिन है। मुझे ये जानकर ख़ुशी हो रही हैं कि मुझे रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर को सबसे बड़े मंच पर हराने का मौका मिलेगा। फैंस का शुक्रिया"।I came. I saw. I changed the game. Three women are going to headline #Wrestlemania this year.•I won’t hold my breath expecting any thank yous, but you’re all welcome anyway. 😎 #MRSwrestlemania •https://t.co/k4IrxSiFbX— Ronda Rousey (@RondaRousey) March 25, 2019इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने भी इस घोषणा के बाद ट्वीट कर के कहा कि,"मैं आई। मैंने देखा। मैंने इस गेम को बदल दिया। इस साल तीन विमेंस रैसलमेनिया को हैडलाइन करने जा रही है। मैं आप से थैंक्यू की उम्मीद तो नही कर रही हूं लेकिन आप सबका स्वागत हैं।" It’s been my...it’s been OUR goal to main event #WrestleMania. It was never just talk, it was the hard work of every woman past, present, and future to get us here. We won’t let you down. 13 days. #HERstory #Evolution 👸🏼— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) March 25, 2019वहीं इस मैच को लेकर शार्लेट फ्लेयर ने ट्वीट कर के कहा कि,"ये सिर्फ मेरा नही बल्कि हम सबका का लक्ष्य था। ये सिर्फ एक बात नही हैं। ये सभी की कोशिश है,जिन्होंने हमे यहां तक पहुंचाने की कोशिश की हैं। हम किसी को भी निराश नही करेंगे।" इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बैकी लिंच शार्लेट फ्लेयर को पिन कर के रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। इसके अलावा इस मैच के बाद रोंडा राउज़ी ब्रेक पर भी जा सकती हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं