Royal Rumble 2010: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2010 मैच काफी शानदार रहा था और यहां ऐज (Edge) को बड़ी जीत मिली थी। दिग्गज ने 6 महीने बाद वापसी करके बड़े मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फैंस को जीत द्वारा खुश कर दिया था। दरअसल, वो जॉन सीना (John Cena) को एलिमिनेट करके जीते थे।
WWE दिग्गज ऐज ने वापसी करते हुए Royal Rumble 2010 मैच जीता था
Royal Rumble 2010 मैच मेन इवेंट में देखने को मिला था। डॉल्फ ज़िगलर और एवन बॉर्न ने मैच की शुरुआत की। तीसरे स्थान पर सीएम पंक आए और उन्होंने आकर डॉमिनेट किया। पूर्व ECW चैंपियन ने लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। वो 5 एलिमिनेशन करने में सफल रहे। भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली भी मैच का हिस्सा बने।
छठे स्थान पर बेथ फीनिक्स ने एंट्री की और वो WWE इतिहास में दूसरी ऐसी स्टार रहीं, जिन्होंने मेंस Royal Rumble 2010 मैच में जगह बनाई। उन्होंने द ग्रेट खली को किस करते हुए एलिमिनेट कर दिया। हालांकि, सीएम पंक ने उन्हें भी मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया। ट्रिपल एच ने बाद में मुकाबले में जगह बनाई और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम पंक को एलिमिनेट कर दिया।
ड्रू मैकइंटायर, टेड डीबियासी और जॉन मॉरिसन को भी मैच में पर्याप्त समय मिला। केन मैच का हिस्सा बने और उन्होंने मैट हार्डी को एलिमिनेट किया था। शॉन माइकल्स की 18वें और जॉन सीना की 19वें स्थान पर एंट्री हुई। माइकल्स ने मैच में कुछ बड़े एलिमिनेशन किए और उन्होंने अपने दोस्त ट्रिपल एच को भी एलिमिनेट करके चौंका दिया।
बिग शो, मार्क हेनरी, कोफी किंग्सटन और क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज भी मुकाबले में शामिल हुए। लगातार एलिमिनेशन भी होते रहे। 29वें नंबर पर ऐज की चौंकाने वाली वापसी हुई और वो 6 महीनों बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। ऐज ने क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया। बतिस्ता अंतिम एंट्रेंट थे। अंत में शॉन माइकल्स, जॉन सीना, ऐज और बतिस्ता बचे थे।
उनके बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और फिर बतिस्ता ने माइकल्स को एलिमिनेट किया। शॉन ने फिर से मैच का हिस्सा बनने की कोशिश की और रेफरी ने उन्हें रोका। दिग्गज गुस्से में रेफरी पर सुपरकिक लगाकर बैकस्टेज चले गए। मैच जारी रहा और जॉन सीना ने बतिस्ता को मुकाबले के बाहर कर दिया।
अंत में सिर्फ जॉन सीना और ऐज बचे थे। उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। अंत में जॉन सीना ने ऐज के स्पीयर को काउंटर किया और उन्हें एलिमिनेट करने की कोशिश की। रेटेड आर सुपरस्टार ने उन्हें ही मुकाबले के बाहर कर दिया और Royal Rumble 2010 मैच में बड़ी जीत दर्ज की। वो सिर्फ 7 मिनट 37 सेकंड्स तक मैच में रहे और जीत गए। यह उस समय सबसे जल्दी Royal Rumble मैच जीतने का रिकॉर्ड था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।