2017 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल 29 जनवरी 2017 को टेक्सस से लाइव आएगा और यह रंबल का 30वां संस्करण होगा। हर साल की तरह इस साल भी फैंस को 30 मैन ओवर द टॉप बैटल रॉयल का इंतज़ार हैं। इस साल रंबल मैच काफी खास होना है, क्योंकि इस साल रिंग के अंदर गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएंगे। जैसे-2 रॉयल रंबल पीपीवी नजदीक आ रहा है, वैसे ही हम आपको रोमांचक पे-पर-व्यू के बारे में बताएँगे और आज हम बात करेंगे 2012 में हुए रॉयल रंबल की। 2012 में हुआ रॉयल रंबल 25 वां संस्करण था और यह सेंट लुईस से लाइव आया था। शो का मेन इवेंट था 30 मैन ओवर द टॉप बैटल रॉयल। सबसे ज्यादा (46 मिनट) देर तक रिंग में द मिज टिके, जिन्हें 30वें नंबर पर आए बिग शो ने एलिमिनेट किया था। मैच में सबसे ज्यादा 6 एलिमिनेशन चौथे नंबर पर आए कोडी रोड्स ने किए। 2012 का रंबल मैच मिक फोली का रैसलर के तौर पर आखिरी मैच था और उनके अलावा सबसे पहले रंबल के विनर जिम डुग्गन और रोड डॉग की गेस्ट एंट्री थी। उनके अलावा इस मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह थी कि इस मैच में तीनों कमेंटेटर्स (जैरी लॉलर, बुकर टी और माइकल कोल) ने ऑफिशियल एंट्री की। इस मैच का सबसे यादगार पल था, कोफी किंगस्टन का रिंग के बाहर हाथों के सहारे खड़ा होना और उन्हें इसके लिए साल के अंत में मोमेंट ऑफ द ईयर के लिए स्लैमी अवार्ड मिला। मैच के अंत में बिग शो, क्रिस जैरिको, रैंडी ऑर्टन और शेमस बचे। बिग शो और रैंडी ऑर्टन जल्द ही एलिमिनेट हो गए, लेकिन 22वें नंबर पर आए शेमस और 29वें नंबर पर आए क्रिस जैरिको ने 5 मिनट तक एक दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश की। अंत में शेमस ने जैरिको को ब्रोगकिक मारकर रिंग से बाहर किया और रैसलमेनिया 28 में जगह बनाई। इस वीडियो में आप 2012 में हुए रॉयल रंबल की हाइलाइट्स देख सकते हैं: