रॉयल रंबल पीपीवी में अब एक हफ्ते से कम वक़्त बाकी है, जैसे-2 रॉयल रंबल पीपीवी करीब आ रहा है, वैसे ही हम आपको लेकर चल रहे हैं यादगार रंबल मुकाबलों पर। पिछली बार हमने बात की थी 2012 में हुए रंबल मैच की, जिसमें शेमस ने जीत दर्ज की थी और आज हम बात करेंगे 2013 में हुए रॉयल रंबल मैच की। 2013 में हुए रॉयल रंबल मैच की शुरुआत की डॉल्फ जिगलर और वापसी करने वाले क्रिस जैरिको ने, जोकि मैच में क्रमश: 50 और 48 मिनट तक टिके रहे। हर साल की तरह इस साल भी कुछ चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली, इस बार जैरिको, गोल्डस्ट और गॉडफादर ने वापसी की। मैच में रोमांचक पल भी आया, जब कोफी किंगस्टन को रिंग से बाहर फेंका गया, लेकिन उन्होंने हाल में एलिमिनेट हुए टेंसाई के ऊपर छलांग लगाई और उन्होंने कोफी को अनाउंस टेबल पर छोड़ दिया, जिसके बाद कोफी ने चेयर की मदद से रिंग में वापसी की। यह भी देखें: 5 कारण जिसकी वजह से रॉयल रंबल में रोमन रेंस को केविन ओवंस को हराना चाहिए अंत में जो 4 सुपरस्टार बचे वो थे शेमस, जॉन सीना, रायबैक और डॉल्फ जिगलर। पहले शेमस ने जिगलर को एलिमिनेट किया, उसके बाद रायबैक ने शमेस को बाहर किया और अंत में सीना ने रायबैक को बाहर कराकर दूसरी बार रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया। इस वीडियो में 2013 में हुए रॉयल रंबल मैच की हाइलाइट्स देख सकते हैं: