WWE Royal Rumble: 10 सरप्राइज़ एंट्री जिनको हम रंबल मैच में देखना चाहेंगे

shaq-1485584452-800

साल के पहले पे-पर-व्यू रॉयल रंबल 2017 में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और फैंस के लिए इस पीपीवी की रोचकता वक़्त के बढ़ती ही जा रही हैं। कहने को रॉयल रंबल पीपीवी में 4 बड़े टाइटल डिफ़ेंड होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 30 मैन रॉयल रम्बल की है, जिसको जीतकर सुपरस्टार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बना सकते है। हालांकि सवाल यह खड़ा होता है कि वो सुपरस्टार होगा कौन? अब तक 20 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं और अभी भी कुछ जगह खाली है और कुछ नाम सामने आ रहे हैं जोकि इस साल रम्बल का हिस्सा बन सकते थे। इस लिस्ट में उन नामों के बारे में चर्चा करेंगे, जोकि रंबल मैच का हिस्सा हो सकते हैं।


1- शैक ओ नील

पिछले हफ्ते बिग शो ने रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम की घोषणा की थी और यह बात सब जानते है कि पिछले साल हुए आंद्रे द जाइंट मैच के बाद शैक ने बिग शो को आधिकारिक तौर पर मैच के लिए चुनौती दी थी, जिसको बिग शो ने स्वीकारा भी था। हालांकि उसके बाद से इन दोनों के बीच ट्विटर पर वॉर तो देखने को मिला है, लेकिन यह दोनों एक साथ रिंग के अंदर नहीं आए है। रॉयल रंबल मैच इन दोनों की बुकिंग के लिए अच्छा जरिया हो सकता हैं।

2- शॉन माइकल्स

shawn-michaels-1485583885-800

शॉन माइकल्स ने यह बात पहले ही साफ कर दिया है कि उनका रैसलिंग में वापिस आने का कोई इरादा नहीं हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से रंबल मैच में हमें कई लैजेंड्स को आते देखा हैं। वैसे माइकल्स से इस साल जीतने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अपने होम क्राउड़ के सामने रंबल मैच में आने से क्राउड़ का रिएक्शन देखने लायक होगा।

3- शिंस्के नाकामूरा

nakamura-1485583036-800

NXT में अपने डोमिनेंस साबित कर चुके शिंस्के नाकामूरा का काफी समय से में रोस्टर में डैब्यू का इंतजार हो रहा हैं, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया हैं। हालांकि इस साल यह उम्मीद की जा रही है कि वो रंबल मैच के साथ मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं। उनके आने की उम्मीद इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि सैन एंटोनियो में हुए NXT TakeOver में बॉबी रूड के खिलाफ NXT चैंपियनशिप गँवाने के बाद अब वो आराम से मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं।

4- ट्रिपल एच

triple-h-1485581456-800

आप सब सोच रहे होंगे कि ट्रिपल एच इस साल रंबल मैच में क्यों आएंगे? लेकिन अगर रंबल में रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन बन जाते है, तो वो रम्बल मैच को जीतकर रैसलमेनिया में बिग डॉग से टाइटल वापिस लेना चाहेंगे और पिछले साल रैसलमेनिया में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। हालांकि जिस तरह पिछले हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच के म्यूजिक की वजह से रॉलिंस रंबल में जगह बनाने से चूंक गए और अगर द गेम रंबल का हिस्सा होते है, तो वो ट्रिपल एच से बदला लेना चाहेंगे।

5- फिन बैलर

finn_balor_bio-1485412460-800

फिन बैलर को एक ही रात में सबसे बड़ा पुश मिला, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में केविन ओवंस, सिजेरो और रुसेव को फैटल 4वें मैच में हराया, उसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को उसी रात हराकर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जगह बनाई। समरस्लैम में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया और वो पहले WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बने, WWE में वो उनका पहला खिताब था। हालांकि उसके बाद बैलर को कंधे में चोट के कारण समरस्लैम से अगली रात अपने टाइटल को ड्रॉप कर दिया। अभी उनके वापसी का किसी को नहीं पता, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि वो रंबल मैच में सरप्राइज़ एंट्री कर जीत भी सकते हैं, बैलर रंबल मैच जीतकर रैसलमेनिया में अंडरटेकर से लड़ सकते हैं।

6- टाय डिलिंगर

dillinger-1485113507-800

डिलिंगर का मेन रोस्टर में आना काफी समय से चर्चा में हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया हैं। टाय सबसे पहले 2006 में WWE यूनिवर्स में नज़र आए, जब शॉन माइकल्स ने उन्हें बैकस्टेज सुपरकिक दी थी। हालांकि फिन बैलर की तरह टाय डिलिंगर के लिए भी आगे के राह समझ में नहीं आ रही हैं, क्योंकि वो NXT में ज्यादा समय के लिए ही रुक गए हैं। अब जब वो एरिक यंग से हारने के बाद अब उनके लिए रंबल मैच आना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

7- कर्ट एंगल

angle-1485118233-800

कर्ट एंगल काफी समय से WWE में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और हाल में उन्हें WWE ने 2017 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है और उन्होंने अपने लिए सारी बुकिंग भी कैंसल हो गई है। इसी वजह से इस बात के कयास तेज हो गए कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे और उनके आने के बाद क्राउड़ का रिएक्शन देखने वाला होगा।

8- टायलर बेट

tyler-bate-1485150906-800

टायलर बेट पहले WWE Uk चैम्पियन हैं और उन्होंने पेट डुन्ने को हराया था, उनके रंबल मैच में आने से क्राउड़ से उतना रिएक्शन नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें इतने बड़े स्तर का अनुभव मिलेगा।

9- कैनी ओमेगा

omega-1485151419-800

2016 में जो कुछ भी हुआ उसके यह बाद यह होते देखना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं होगा, हमने NJPW से एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज जैसे स्टार्स को WWE में आते देखा। कैनी ओमेगा ने अपने आप को कांट्रैक्ट से फ्री कर लिया, उसके बाद उन्होंने कहा कि वो WWE में आने का विचार करेंगे, इसी के साथ सैथ रॉलिंस ने भी रंबल के लिए अपनी सरप्राइज पिक ओमेगा को ही बताया था।

10 समाओ जो

smojoe-1485191795-800

समाओ जो का NXT में सफर लगभग हो चुका हैं और अब उन्हें मेन रोस्टर में आना चाहिए और उन्हें स्मैकडाउन ब्रैंड से जुड़ जाना चाहिए। रैसलमेनिया 33 में समाओ जो vs जॉन सीना के मैच की अफवाह सामने आ रही है। सीना का चैंपियनशिप जीतना और उसके बाद समाओ जो का रंबल जीतना, इससे रैसलमेनिया 33 में इन दोनों के मैच को अच्छी बुकिंग मिल सकती हैं।