4- ट्रिपल एच
Ad
आप सब सोच रहे होंगे कि ट्रिपल एच इस साल रंबल मैच में क्यों आएंगे? लेकिन अगर रंबल में रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन बन जाते है, तो वो रम्बल मैच को जीतकर रैसलमेनिया में बिग डॉग से टाइटल वापिस लेना चाहेंगे और पिछले साल रैसलमेनिया में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। हालांकि जिस तरह पिछले हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच के म्यूजिक की वजह से रॉलिंस रंबल में जगह बनाने से चूंक गए और अगर द गेम रंबल का हिस्सा होते है, तो वो ट्रिपल एच से बदला लेना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor