5- फिन बैलर
फिन बैलर को एक ही रात में सबसे बड़ा पुश मिला, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में केविन ओवंस, सिजेरो और रुसेव को फैटल 4वें मैच में हराया, उसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को उसी रात हराकर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जगह बनाई। समरस्लैम में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया और वो पहले WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बने, WWE में वो उनका पहला खिताब था। हालांकि उसके बाद बैलर को कंधे में चोट के कारण समरस्लैम से अगली रात अपने टाइटल को ड्रॉप कर दिया। अभी उनके वापसी का किसी को नहीं पता, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि वो रंबल मैच में सरप्राइज़ एंट्री कर जीत भी सकते हैं, बैलर रंबल मैच जीतकर रैसलमेनिया में अंडरटेकर से लड़ सकते हैं।
6- टाय डिलिंगर
डिलिंगर का मेन रोस्टर में आना काफी समय से चर्चा में हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया हैं। टाय सबसे पहले 2006 में WWE यूनिवर्स में नज़र आए, जब शॉन माइकल्स ने उन्हें बैकस्टेज सुपरकिक दी थी। हालांकि फिन बैलर की तरह टाय डिलिंगर के लिए भी आगे के राह समझ में नहीं आ रही हैं, क्योंकि वो NXT में ज्यादा समय के लिए ही रुक गए हैं। अब जब वो एरिक यंग से हारने के बाद अब उनके लिए रंबल मैच आना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।