9- कैनी ओमेगा
Ad
2016 में जो कुछ भी हुआ उसके यह बाद यह होते देखना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं होगा, हमने NJPW से एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज जैसे स्टार्स को WWE में आते देखा। कैनी ओमेगा ने अपने आप को कांट्रैक्ट से फ्री कर लिया, उसके बाद उन्होंने कहा कि वो WWE में आने का विचार करेंगे, इसी के साथ सैथ रॉलिंस ने भी रंबल के लिए अपनी सरप्राइज पिक ओमेगा को ही बताया था।
10 समाओ जो
समाओ जो का NXT में सफर लगभग हो चुका हैं और अब उन्हें मेन रोस्टर में आना चाहिए और उन्हें स्मैकडाउन ब्रैंड से जुड़ जाना चाहिए। रैसलमेनिया 33 में समाओ जो vs जॉन सीना के मैच की अफवाह सामने आ रही है। सीना का चैंपियनशिप जीतना और उसके बाद समाओ जो का रंबल जीतना, इससे रैसलमेनिया 33 में इन दोनों के मैच को अच्छी बुकिंग मिल सकती हैं।
Edited by Staff Editor