WWE रॉयल रम्बल 2017 की लोकप्रियता कुछ बड़े मैच कार्ड की मदद से बढ़ा सकती है
Advertisement
रॉयल रम्बल अपने आप में एक बड़ा शो है, लेकिन इसे और ज्यादा बड़ा बनाने के लिए इसमें हाई प्रोफाइल मैचेस जोड़ने की ज़रूरत है। ये मैचेस PPV को मिलने वाली कुल व्यूयरशिप के आंकड़े को बढ़ा देते हैं। इसलिए पिछले साल की तरह ही WWE को इस बार वापस दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बढ़िया मैच कार्ड सजाने की ज़रूरत होगी।
साल 2017 का रम्बल मैच अल्मोडोम में होने वाला है और उसकी क्षमता 70,000 दर्शक हैं। इसलिए एरीना को दर्शकों की भीड़ से भरने के लिए WWE को लुभावने मैचेस तैयार करने की ज़रूरत होगी। अभी WWE के दोनों ब्रैंड्स में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इस वजह से PPV की बुकिंग शानदार होगी।
ये रहे WWE के लिए अल्मोडोम में 70,000 दर्शकों के सामने बेहतरीन रॉयल रम्बल मैचे दिखाने के कुछ विकल्प। इसमें कई ड्रीम मैचेस भी शामिल किये गए हैं :
#5 रोमन रेन्स बनाम सामोआ जो (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
भले ही कई रोमन रेन्स की रिंग काबिलियत पर ऊँगली उठाएं, लेकिन एक अच्छे विरोधी के उनकी बुकिंग होने पर उनका अच्छा प्रदर्शन दिखाई देता है और सामोआ जो ऐसे ही अच्छे विरोधी हैं।
मान लीजिए कि रेन्स जनवरी तक US चैंपियन हैं और रॉयल रम्बल पर वे अपने ख़िताब के लिए ओपन चैलेंज दे दें। रॉयल रम्बल मैच में डेब्यू करने की जगह सामोआ जो रेन्स की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, ऐसे में दर्शक उनका जोरदार स्वागत करेंगे।
दोनों रैसलर्स की मजबूत और ताकतवर भिड़ंत बाउट में जान फूंक देगी और अगर जो अपने मुख्य रॉस्टर डेब्यू पर रेन्स को हरा देते हैं तो मुख्य रॉस्टर में वे अपनी जगह अपने आप पक्की कर लेंगे।
WWE के पिछले दो रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि रेन्स को मुख्य इवेंट से दूर रखा जाएगा। इसलिए रेन्स को हराकर सामोआ जो मेनिया मैच की ओर बड़ा कदम बढ़ा सकते हैं।
सामोआ जो के प्रसंशक चाहेंगे कि जो सीधे मेन ईवेंट की ओर बढ़ जाएं और रोमन एम्पायर को साफ़ तौर से हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर वे ऐसा कर सकते हैं। सामोन सबमिशन विशेषज्ञ के लिए ये इंट्रोडक्शन कमाल का होगा।