WWE रॉयल रम्बल 2017: 5 मैचेस जो हमे देखने मिलने चाहिए

roman-reigns-us-champ-1479524014-800

रॉयल रम्बल अपने आप में एक बड़ा शो है, लेकिन इसे और ज्यादा बड़ा बनाने के लिए इसमें हाई प्रोफाइल मैचेस जोड़ने की ज़रूरत है। ये मैचेस PPV को मिलने वाली कुल व्यूयरशिप के आंकड़े को बढ़ा देते हैं। इसलिए पिछले साल की तरह ही WWE को इस बार वापस दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बढ़िया मैच कार्ड सजाने की ज़रूरत होगी। साल 2017 का रम्बल मैच अल्मोडोम में होने वाला है और उसकी क्षमता 70,000 दर्शक हैं। इसलिए एरीना को दर्शकों की भीड़ से भरने के लिए WWE को लुभावने मैचेस तैयार करने की ज़रूरत होगी। अभी WWE के दोनों ब्रैंड्स में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इस वजह से PPV की बुकिंग शानदार होगी। ये रहे WWE के लिए अल्मोडोम में 70,000 दर्शकों के सामने बेहतरीन रॉयल रम्बल मैचे दिखाने के कुछ विकल्प। इसमें कई ड्रीम मैचेस भी शामिल किये गए हैं :


#5 रोमन रेन्स बनाम सामोआ जो (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)

भले ही कई रोमन रेन्स की रिंग काबिलियत पर ऊँगली उठाएं, लेकिन एक अच्छे विरोधी के उनकी बुकिंग होने पर उनका अच्छा प्रदर्शन दिखाई देता है और सामोआ जो ऐसे ही अच्छे विरोधी हैं। मान लीजिए कि रेन्स जनवरी तक US चैंपियन हैं और रॉयल रम्बल पर वे अपने ख़िताब के लिए ओपन चैलेंज दे दें। रॉयल रम्बल मैच में डेब्यू करने की जगह सामोआ जो रेन्स की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, ऐसे में दर्शक उनका जोरदार स्वागत करेंगे। दोनों रैसलर्स की मजबूत और ताकतवर भिड़ंत बाउट में जान फूंक देगी और अगर जो अपने मुख्य रॉस्टर डेब्यू पर रेन्स को हरा देते हैं तो मुख्य रॉस्टर में वे अपनी जगह अपने आप पक्की कर लेंगे। WWE के पिछले दो रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि रेन्स को मुख्य इवेंट से दूर रखा जाएगा। इसलिए रेन्स को हराकर सामोआ जो मेनिया मैच की ओर बड़ा कदम बढ़ा सकते हैं। सामोआ जो के प्रसंशक चाहेंगे कि जो सीधे मेन ईवेंट की ओर बढ़ जाएं और रोमन एम्पायर को साफ़ तौर से हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर वे ऐसा कर सकते हैं। सामोन सबमिशन विशेषज्ञ के लिए ये इंट्रोडक्शन कमाल का होगा। #4 डीन एम्ब्रोज़ बनाम जॉन सीना john-cena-vs-dean-ambrose-1479524193-800 अभी इस मैच की संभावना काफी कम है क्योंकि एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव के टॉप बेबीफेस हैं, लेकिन इस फिउड की महीनों से चर्चा हो रही है। नो मर्सी के एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में दर्शकों को ये बात पता चली की सीना और एम्ब्रोज़ एकसाथ कमाल का काम कर सकते हैं। उन दोनों की सिंगल मैचों में भिड़ंत देखने लायक होगी। उस समय एम्ब्रोज़ ने अपना हील रूप दिखाया था और स्मैकडाउन लाइव एवं टॉकिंग स्मैक पर सीना और एम्ब्रोज़ की भिड़ंत ने दर्शकों को एम्ब्रोज़-सीना के फिउड के लिए उत्साहित कर दिया था। सीना रॉयल रम्बल के कुछ हफ्ते पहले वापसी करने वाले हैं, इसलिए WWE को मौके का फायदा उठाकर एम्ब्रोज़ को हील टर्न करवाना चाहिए। एम्ब्रोज़ का किरदार हील के लिए बनाया गया है और वे हील की तुलना में बेबीफेस के रूप में ज्यादा असरदार नही लगते। लूनाटिक फ्रिंज जो अपनी चीज़ हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उनके पास कॉमेडियन किरदार से अच्छा करने के लिए अभी बहुत कुछ है। अगर एम्ब्रोज़ जेम्स एल्सवर्थ पर हमला कर दें तो उन्हें सभी के ग़ुस्से का सामना करना पड़ेगा और फिर सीना के साथ फिउड की उनकी राह तैयार हो जाएगी। दोनों रैसलर्स की काबिलियत किसी भी मंच पर अपनी पहचान छोड़ सकती है। अगर यहाँ पर एम्ब्रोज़ की जीत होती है तो वे रैसलमेनिया 33 के लिए अपना हील रूप पक्का कर लेंगे। एम्ब्रोज़ का सीना के खिलाफ ये टॉकिंग स्मैक क्लिप देखिए:

youtube-cover
#3 क्रिस जेरिको बनाम केविन ओवन्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) jericho-vs-owens-1479524327-800

केविन ओवन्स के दोस्त से दुश्मन बनने में ज्यादा समय नहीं है और रॉयल रम्बल 2017 में इसे करने से अच्छा और कुछ नहीं है। जब इन दोनों की जोड़ी टूटेगी तब इनका आमना-सामना देखने लायक होगा। खासकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर इतनी टीस काफी मजेदार होगा। जेरिको बनाम ओवन्स के मुकाबले को बड़ी बिल्ड और स्टोरी मिली है, इसलिए इसे रॉयल रम्बल 2017 का हैडलाइन मैच होना चाहिए। मेरे नज़र में ये मुकाबला रैसलमेनिया के हैडलाइन मैच के लिए सही नहीं है, लेकिन रॉयल रम्बल मैच के हैडलाइन मैच के लिए मौजूद सबसे अच्छा विकल्प है। और जिन दर्शकों ने इन दोनों दोस्तों की दोस्ती देखी हैं वे इन दुश्मनी भी देखना पसंद करेंगे। WWE में दोस्त का दुश्मन बनाना काफी अच्छी स्टोरी रही है। हालांकि आज जेरिको के रैसलिंग काबिलियत में थोड़ी कमी आई हो, लेकिन जिस तरह से दर्शक उनके लिए चैंत करते हैं उसे देखकर इसमें कोई शक नहीं कि वे मैच की रात को यादगार बना देंगे। जहाँ तक बात ओवन्स की है, हम जॉन सीना के खिलाफ उनके एलिमिनेशन चैम्बर के मैच से उनकी काबिलियत देखते चले आ रहे हैं। जेरिको यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे या नहीं यह बाद की बात है, लेकिन इस समय उन्हें ख़िताब के लिये ओवन्स से भिड़ने का मौका ज़रूर चाहिए। वहीँ ओवन्स को कंपनी के टॉप हील के रूप में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए और ऐसा वे जेरिको को साफ़ तौर से हराकर हासिल कर सकते हैं। चाहे दोनों के बीच फूट इस हफ्ते के शो में पड़े, रोड ब्लॉक पर या फिर कभी और, जेरिको और ओवन्स की भिड़ंत रॉयल रम्बल 2017 में ज़रूर होनी चाहिए, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप दावं पर लगी हो। ये देखिए एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना के खिलाफ ओवन्स का डेब्यू मैच:

youtube-cover
2. सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच triple-h-pedigree-seth-rollins-1479524480-800

हालांकि इस मैच को रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर होना चाहिए, लेकिन रॉलिन्स को बेबीफेस के रूप में अपनी जगह पक्की करवानी है। रॉलिन्स बेबीफेस केवल इसलिए हैं क्योंकि ट्रिपल एच ने उनपर टर्न होकर उनपर हमला किया था और दर्शक अभी शांति से मेंटर बनाम स्टूडेंट के मैच की तैयारी कर रहे हैं। WWE ये मान सकती है कि इस मैच के लिए सबसे सही मंच रैसलमेनिया 33 होगा, लेकिन ये रॉयल रम्बल 2017 के लिए अच्छा मंच है। टॉप चार PPV में से एक रॉयल रम्बल पर अगर ये मुकाबला हुआ जिसकी मांग दर्शक कर रहे हैं तो अप्रैल की जगह जनवरी में ही रॉलिन्स बेबीफेस के रूप में अपना स्थान पक्का कर लेंगे। यहाँ और जीत रॉलिन्स की ही होगी, लेकिन उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कई बार संघर्ष करना पड़ेगा और अंत में जाकर रैसलमेनिया 33 पर उसे जीतने में कामयाब होंगे। हालांकि WWE के पास और भी कई विकल्प हो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से वे अप्रैल के बदले जनवरी में ही रॉलिन्स कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में उभरेंगे। वैसे रैसलमेनिया को किसी तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इस बार के रॉयल रम्बल को रैसलमेनिया जैसे प्रमोशन की ज़रूरत है और ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स का मैच वो काम कर सकता है। एक विकल्प ये है कि रॉलिन्स बनाम ओवन्स का फिउड रॉयल रम्बल से शुरू किया जाये और इसका अंत रैसलमेनिया पर हो। अगर WWE चाहती है कि दोनों स्टार्स की कई बार भिड़ंत हों, तो इसकी शुरुआत रॉयल रम्बल 2017 से होनी चाहिए। चाहे WWE एक मैच की बुकिंग या फिर फिउड की बुकिंग की योजना बना रही हो, "द मैन" बनाम "द गेम" की शुरुआत रॉयल रम्बल 2017 से होनी चाहिए। #1 द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) aj-styles-vs-the-undertaker-1479524703-800 भले ही अंडरटेकर 52 साल के हो गए हों, लेकिन दर्शकों के लिए ये एक ड्रीम मैच है। टेकर में स्मैकडाउन लाइव के 900 वे एपिसोड पर वापसी की और बताया कि वे "टेकिंग सोल्स एंड डिगिंग होल्स" के लिए आएं हैं। ऐसे में हम उनके सालाना रैसलमेनिया मैच के बदले रेगुलर फुल टाइम मैच देख सकते हैं। हालांकि अंडरटेकर का कईयों के साथ फिउड हो सकता है (टेकर बनाम कॉर्बिन, टेकर बनाम एम्ब्रोज़), लेकिन उन्हें फिउड एजे स्टाइल्स के साथ करनी चाहिए। आने वाले स्मैकडाउन लाइव के मैचों में एजे स्टाइल्स किसी तरह अंडरटेकर को ग़ुस्सा दिला दें और फिर TLC पर डैडमैन द फेनोमिनाल वन को ख़िताब के लिए चुनौती दें। ये मुकाबला WWE के दर्शकों का ड्रीम मैच होगा। एजे स्टाइल्स अभी कंपनी के सबसे बड़े रैसलर हैं और अगर कोई है जिसका 52 वर्षीय डेडमैन के खिलाफ क्लासिक मैच हो, तो वो है एजे स्टाइल्स। इस मैच में काफी हाइप होगी और इस लिए रम्बल के टिकिट बिक्री काफी तेज होगी। यहाँ पर WWE मैच के अंत में जॉन सीना के कारण अंडरटेकर को हार दिखा सकती है, जिससे रैसलमेनिया 33 के लिए टेकर और सीना के बीच फिउड की तैयारी हो जाएगी और एजे स्टाइल्स अपना ख़िताब बचाने में भी कामयाब रहेंगे। रॉयल रम्बल 2017 पर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स की भिड़ंत से PPV की लोकप्रियता आसमान छू लेगी और मैच के विवादित अंत से रैसलमेनिया पर सीना बनाम अंडरटेकर मैच कर बीज बाएं जा सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now