WWE रॉयल रम्बल 2017: 5 मैचेस जो हमे देखने मिलने चाहिए

roman-reigns-us-champ-1479524014-800
#3 क्रिस जेरिको बनाम केविन ओवन्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
jericho-vs-owens-1479524327-800

केविन ओवन्स के दोस्त से दुश्मन बनने में ज्यादा समय नहीं है और रॉयल रम्बल 2017 में इसे करने से अच्छा और कुछ नहीं है। जब इन दोनों की जोड़ी टूटेगी तब इनका आमना-सामना देखने लायक होगा। खासकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर इतनी टीस काफी मजेदार होगा। जेरिको बनाम ओवन्स के मुकाबले को बड़ी बिल्ड और स्टोरी मिली है, इसलिए इसे रॉयल रम्बल 2017 का हैडलाइन मैच होना चाहिए। मेरे नज़र में ये मुकाबला रैसलमेनिया के हैडलाइन मैच के लिए सही नहीं है, लेकिन रॉयल रम्बल मैच के हैडलाइन मैच के लिए मौजूद सबसे अच्छा विकल्प है। और जिन दर्शकों ने इन दोनों दोस्तों की दोस्ती देखी हैं वे इन दुश्मनी भी देखना पसंद करेंगे। WWE में दोस्त का दुश्मन बनाना काफी अच्छी स्टोरी रही है। हालांकि आज जेरिको के रैसलिंग काबिलियत में थोड़ी कमी आई हो, लेकिन जिस तरह से दर्शक उनके लिए चैंत करते हैं उसे देखकर इसमें कोई शक नहीं कि वे मैच की रात को यादगार बना देंगे। जहाँ तक बात ओवन्स की है, हम जॉन सीना के खिलाफ उनके एलिमिनेशन चैम्बर के मैच से उनकी काबिलियत देखते चले आ रहे हैं। जेरिको यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे या नहीं यह बाद की बात है, लेकिन इस समय उन्हें ख़िताब के लिये ओवन्स से भिड़ने का मौका ज़रूर चाहिए। वहीँ ओवन्स को कंपनी के टॉप हील के रूप में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए और ऐसा वे जेरिको को साफ़ तौर से हराकर हासिल कर सकते हैं। चाहे दोनों के बीच फूट इस हफ्ते के शो में पड़े, रोड ब्लॉक पर या फिर कभी और, जेरिको और ओवन्स की भिड़ंत रॉयल रम्बल 2017 में ज़रूर होनी चाहिए, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप दावं पर लगी हो। ये देखिए एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना के खिलाफ ओवन्स का डेब्यू मैच:

youtube-cover